IPL में चीते की रफ्तार से रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

Indians With Highest Strike Rate in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने रनों के पहाड़ खड़े किए हैं लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में ये बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के टॉप-20 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं हैं। ऐसे में जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं?

रजत पाटीदार
01 / 05

रजत पाटीदार

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर आरसीबी के लिए खेलने वाले मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। पाटीदार ने आईपीएल में अबतक खेले 27 मैच की 24 पारियों में 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.84 का रहा है। जो कि भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। और पढ़ें

वीरेंद्र सहवाग
02 / 05

वीरेंद्र सहवाग

नज़फगढ़ का नवाब कहे जाने वाले टीम इंडिया के आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आईपीएल को अलविदा कहे 9 साल हो गए हैं लेकिन उनके नाम लीग में सबसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लबाजों में दूसरे स्थान पर है। सहवाग ने आईपीएल में 104 मैच खेले और इस दौरान 2728 रन 155.44 के स्ट्राइक रेट से बनाए। जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। और पढ़ें

अभिषेक शर्मा
03 / 05

अभिषेक शर्मा

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहद कम समय में अपना नाम आतिशी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करा लिया है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल करियर में खेले 63 मैच की 61 पारियों में 1377 रन 7 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं। उनका स्ट्राइकरेट 155.24 का रहा है। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे पायदान पर हैं।और पढ़ें

यशस्वी जायसवाल
04 / 05

यशस्वी जायसवाल

युवा आतिशी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल में सबसे तेज गति से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे पायदान पर हैं। जायसवाल ने आईपीएल में अबतक खेले 53 मैच की 52 पारियों में 150.60 के स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

ऋषभ पंत
05 / 05

ऋषभ पंत

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले का जादू आईपीएल में भी खूब चला है। पंत ने अबतक आईपीएल करियर में खेले 111 मैच में 3284 रन 148.93 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। पंत आईपीएल में सबसे तेज गति से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited