टीम इंडिया जायेगी पकिस्तान, बस एक ही है शर्त

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। इन दिनों भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जानी की चर्चा जोरों पर है। बीसीसीआई साफ तौर पर पाकिस्तान दौरा करने से इनकार करता रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट को पाकिस्तान और यूएई में हाईब्रिड मॉडल पर कराए जाने की चर्चा भी चल रही है। लेकिन बात बनती ना देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को दौरे के लिए मनाने के लिए गेंद आईसीसी के पाले में डाल दी है। ऐसे में बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने एक बयान देकर फिर से खलबली मचा दी है।

राजीव शुक्ला ने दिया बयान
01 / 06

राजीव शुक्ला ने दिया बयान

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रहे विवाद पर उठे सवाल पर एक बयान दे दिया।

पूरी करनी होगी ये शर्त
02 / 06

पूरी करनी होगी ये शर्त

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इसके लिए एक शर्त पूरी करनी होगी।

भारत सरकार की अनुमति है जरूरी
03 / 06

भारत सरकार की अनुमति है जरूरी

शुक्ला ने कहा, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए भारत सरकार की रजामंदी जरूरी है। इसके बगैर वो किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकती है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
04 / 06

खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

बीसीसीआई और भारत सरकार दोनों ही खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है। ऐसे में लगातार टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर सरकार से अनुमति नहीं मिलती है।

साल 2008 हुआ था आखिरी पाकिस्तान दौरा
05 / 06

साल 2008 हुआ था आखिरी पाकिस्तान दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप में शिरकत करने गई थी। उसके बाद मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमलों के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई।

पाकिस्तानी सरजमीं पर कभी नहीं खेले विराट
06 / 06

पाकिस्तानी सरजमीं पर कभी नहीं खेले विराट

कप्तान रोहित शर्मा साल 2008 में पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप में शिरकत कर चुके हैं। विराट कोहली को पूरे करियर में पाकिस्तान जाने का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया में केवल रोहित शर्मा के पास पाकिस्तानी सरजमीं पर खेलने का अनुभव है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited