टीम इंडिया जायेगी पकिस्तान, बस एक ही है शर्त

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। इन दिनों भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जानी की चर्चा जोरों पर है। बीसीसीआई साफ तौर पर पाकिस्तान दौरा करने से इनकार करता रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट को पाकिस्तान और यूएई में हाईब्रिड मॉडल पर कराए जाने की चर्चा भी चल रही है। लेकिन बात बनती ना देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को दौरे के लिए मनाने के लिए गेंद आईसीसी के पाले में डाल दी है। ऐसे में बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने एक बयान देकर फिर से खलबली मचा दी है।

01 / 06
Share

राजीव शुक्ला ने दिया बयान

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रहे विवाद पर उठे सवाल पर एक बयान दे दिया।

02 / 06
Share

पूरी करनी होगी ये शर्त

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इसके लिए एक शर्त पूरी करनी होगी।

03 / 06
Share

भारत सरकार की अनुमति है जरूरी

शुक्ला ने कहा, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए भारत सरकार की रजामंदी जरूरी है। इसके बगैर वो किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकती है।

04 / 06
Share

खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

बीसीसीआई और भारत सरकार दोनों ही खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है। ऐसे में लगातार टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर सरकार से अनुमति नहीं मिलती है।

05 / 06
Share

साल 2008 हुआ था आखिरी पाकिस्तान दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप में शिरकत करने गई थी। उसके बाद मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमलों के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई।

06 / 06
Share

पाकिस्तानी सरजमीं पर कभी नहीं खेले विराट

कप्तान रोहित शर्मा साल 2008 में पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप में शिरकत कर चुके हैं। विराट कोहली को पूरे करियर में पाकिस्तान जाने का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया में केवल रोहित शर्मा के पास पाकिस्तानी सरजमीं पर खेलने का अनुभव है।