रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
Ranji trophy 2024 25 schedule, Live Streaming: घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें उतरेंगी। इन टीमों के बीच कुल 130 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा गया है। इस रोमांचक मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं। यहां मैच से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से
घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का आज से आगाज होने जा रहा है। इस दौरान हर स्टेट की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
38 टीमें उतरेंगी मैदान पर
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में कुल 38 टीमें उतरेंगी। इन टीमों के बीच कुल 138 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले के आगाज होगा।
पांच ग्रुप में टीमें
रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी, ग्रुप-डी और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए से डी में आठ-आठ टीमें हैं, जबकि प्लेट ग्रुप में सिर्फ छह टीमें है।
कई स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन भी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
रणजी ट्रॉफी के मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस मुकाबले को आप स्पोर्ट्स 18 चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited