रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

Ranji trophy 2024 25 schedule, Live Streaming: घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें उतरेंगी। इन टीमों के बीच कुल 130 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा गया है। इस रोमांचक मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं। यहां मैच से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

01 / 05
Share

रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से

घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का आज से आगाज होने जा रहा है। इस दौरान हर स्टेट की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

02 / 05
Share

38 टीमें उतरेंगी मैदान पर

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में कुल 38 टीमें उतरेंगी। इन टीमों के बीच कुल 138 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले के आगाज होगा।

03 / 05
Share

पांच ग्रुप में टीमें

रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी, ग्रुप-डी और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए से डी में आठ-आठ टीमें हैं, जबकि प्लेट ग्रुप में सिर्फ छह टीमें है।

04 / 05
Share

कई स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन भी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

05 / 05
Share

यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

रणजी ट्रॉफी के मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस मुकाबले को आप स्पोर्ट्स 18 चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।