IPL मेगा ऑक्शन से पहले इन 3 खिलाड़ियों को पक्का रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस

​गुजरात टाइटंस उन टीमों में शुमार है जिसने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन अब उनके पास वो कप्तान नहीं हैं। अब गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है। IPL 2025 से पहले गुजरात 3 खिलाड़ियों को पक्का रिटेन करेगी।

01 / 06
Share

जीटी इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

गुजरात टाइटंस आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। इन खिलाड़ियों में दो गेंदबाज के अलावा एक बल्लेबाज हैं। साल 2022 में गुजरात ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी।

02 / 06
Share

राशिद खान

गुजरात टाइटंस जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसमें से सबसे पहला नाम राशिद खान का है। राशिद टी20 के सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। आईपीएल में राशिद के नाम 121 मैच में 149 विकेट लिए थे।

03 / 06
Share

औसत रहा था पिछला सीजन

आईपीएल 2024 में राशिद खान का प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने 12 मैच में 10 विकेट चटकाए थे। राशिद खान गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और इसलिए गुजरात की टीम उन्हें जाने नहीं देगी।

04 / 06
Share

शुभमन गिल

गुजरात की टीम जिन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसमें दूसरा नाम शुभमन गिल का है। गिल के पास टीम की कमान है। 2024 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। गिल बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी कोई धमाल नहीं कर पाए थे।

05 / 06
Share

गिल का प्रदर्शन

2024 में शुभमन गिल ने 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.73 की औसत से 426 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए।

06 / 06
Share

मोहम्मद शमी

गुजरात की ओर से रिटेन होने वाले तीसरे खिलाड़ी मोहम्मद शमी होंगे। शमी गुजरात की गेंदबाजी लाइनअप की जान हैं। 2023 में उन्होंने गुजरात की ओर से पर्पल कैप भी हासिल किया था। इंजरी के बाद शमी की वापसी का इंतजार टीम इंडिया के साथ-साथ गुजरात को भी होगा।