IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 विदेशी गेंदबाज

IPL Five Overseas bowlers: आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को जलवा रहा है, लेकिन इन सब में कुछ ओवरसीज खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। आइए टॉप 5 ओवरसीज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

5वें नंबर पर बोल्ट

इस सूची में 5वें नंबर पर कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने आईपीएल में 103 मैच में 121 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

चौथे नंबर पर राशिद खान

टी20 क्रिकेट मे 500 से ज्यादा विकेट ले चुके राशिद खान इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। राशिद के नाम 121 मैच में 149 विकेट है और वह 150 विकेट के जादूई आंकड़े से 1 विकेट दूर हैं।

03 / 05
Share

लसिथ मलिंगा

मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं। 122 मैच में मलिंगा के नाम 170 विकेट हैं और उन्होंने 6 बार फोर विकेट हॉल लिया है।

04 / 05
Share

सुनील नरेन

नरेन हर बार केकेआर के लिए फायदेमंद रहे हैं। ऐसे में वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। 177 आईपीएल मैच में नरेन के नाम 180 विकेट हैं। उन्होंने 7 बार फोरफर और 1 बार फाइफर लिया है।

05 / 05
Share

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो सबसे सफल ओवरसीज गेंदबाज हैं। 2008 से वह 2022 तक इस लीग का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 161 मैच में 183 विकेट चटकाए। किसी ओवरसीज गेंदबाज के तौर पर वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।