IPL 2025 में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों को उनकी टीमें पक्का रिटेन करेंगी
Foreign Player Retentions In IPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए होने वाली खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले फैंस को इंतजार है सभी टीमों की उन लिस्ट का जिसमें वो खुलासा करेंगी कि किन खिलाड़ियों को वे रिटेन करने वाले हैं। इनमें अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसे संकेत हैं कि इन 5 विदेशी धुरंधरों को उनकी टीमें पक्का रिटेन करने वाली हैं।
राशिद खान
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को उनकी टीम गुजरात टाइटंस पक्का बरकरार रखना चाहेगी। खबरें हैं कि गुजरात फ्रेंचाइजी इस धुरंधर को रिटेन करने का मन बना चुकी है।
जेक फ्रेजर मैकगर्क
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पिछले सीजन के कुछ ही मैचों में अपना दम दिखा दिया था। इस बार उनकी टीम शुरुआत से उनको मौका देना चाहेगी और इसके लिए उनको पक्का रिटेन किया जाएगा।
निकोलस पूरन
इस समय वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के हर दूसरे मैच में निकोलस पूरन एक से एक ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे हैं। वो विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं अगर केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ा। इसलिए पूरन को लखनऊ किसी भी हाल में रिटेन करेगी।
सुनील नरायन
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज का एक और नाम हैं सुनील नरायन। सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी सेवाएं देते हुए कई खिताबी जीत में अहम योगदान दिया और पिछले कुछ सालों में वो एक शानदार स्पिनर के साथ-साथ शानदार ओपनर भी साबित हुए हैं। उनको रिटेन ना करने का सवाल ही नहीं उठता।
ट्रेविस हेड
पिछले दो सालों में अगर क्रिकेट के हर फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज ने ज्यादा धमाल मचाया है, तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलने वाले इस ओपनर को उनकी टीम आईपीएल 2025 में कहीं नहीं जाने देगी।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited