ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट, बाबर को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी

Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ महीने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खिलाड़ियों के बीच तनातनी और मनमुटाव चल रहा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 के अंतर से हार के बाद हालात और खराब हो गए। टीम की कप्तानी में बदलाव की जोर शोर से मांग चल रही है। बाबर आजम को सीमित ओवरों की टीम से हटाने की मांग हो रही है। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी अपना पक्ष रखा है और बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है।

01 / 05
Share

आईसीयू में है पाकिस्तान क्रिकेट

राशिद लतीफ ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है। रिकवरी के लिए प्रोफेशनल डॉक्टरों की जरूरत है। स्थिति में सुधार शौकिया डॉक्टरों के बस की बात नहीं रह गई है।

02 / 05
Share

टीम के अंदर हैं बहुत सारी परेशानियां

लतीफ ने कहा, टीम के अंदर वित्तीय सहित बहुत सारी परेशानियां नजर आ रही हैं। जब कुछ खराब होता है तो सबकुछ खराब लगने लगता है लेकिन हमें होप नहीं छोड़नी चाहिए पॉजिटिव रहना चाहिए। टीम को सलाह देनी चाहिए, आलोचना करना चाहिए और समाधान भी सुझाने चाहिए।

03 / 05
Share

तकनीकी नहीं मानसिक है परेशानी

बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए लतीफ ने कहा, जब बाहरी दबाव होता है तो बहुत सी मानसिक परेशानियां आ जाती हैं। जब माइंड काम नहीं करता है तो नर्व भी काम नहीं करती हैं। वो आपकी बैटिंग या बॉलिंग से रिलेट कर जाता है।

04 / 05
Share

बाबर को छोड़ देनी चाहिए कप्तान

राशिद ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह देते हुए कहा,मुझे लगता है कि बाबर को थोड़ा फ्री होना पड़ेगा। उनको अपने आपको बेहतर करना होगा। उन्हें खुद को कप्तानी के झुनझुने से बाहर निकालना होगा। सचिन तेंदुलकर कप्तानी के दबाव से बाहर निकले थे, विराट कोहली भी निकले इससे बाहर। उसके बाद उन्होंने बहुत रन बनाए।

05 / 05
Share

ज्यादा हो गया है मानसिक दबाव

लतीफ ने कहा, बाबर को कप्तानी छोड़ देना चाहिए और कहना चाहिए कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उनकी बतौर बल्लेबाज जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें टैक्निकल तौर पर कोई परेशानी है। उनके ऊपर मानसिक दवाब इतना ज्यादा हो गया है कि उनसे रन नहीं बन रहे हैं। बाबर कोशिश करें कि कप्तानी को अपने से कम से कम एक साल दूर रखें।