Test में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाज, टॉप-5 में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
IND vs NZ, Most Wicket For India in Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मुकाबला जारी है। मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त के करीब पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। आइए जानते हैं कि टेस्ट में भारत के लिए किन पांच गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
अनिल कुंबले
भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1990 से 2008 के बीच 132 मैचों पर 619 विकेट चटकाए हैं।
रवि अश्विन
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रवि अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 105 मैचों में कुल 533 विकेट झटके हैं।
कपिल देव
भारतीय दिग्गज कपिल देव टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1978 से 1994 के बीच 131 मैचों में कुल 434 विकेट लिए थे।
हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1998 से 2015 के बीच 103 मैचों में कुल 417 विकेट चटकाए हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 2012 से अभी तक 77 मैचों में कुल 314 विकेट लिए हैं।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited