Test में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाज, टॉप-5 में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs NZ, Most Wicket For India in Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मुकाबला जारी है। मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त के करीब पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। आइए जानते हैं कि टेस्ट में भारत के लिए किन पांच गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

01 / 05
Share

अनिल कुंबले

भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1990 से 2008 के बीच 132 मैचों पर 619 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

रवि अश्विन

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रवि अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 105 मैचों में कुल 533 विकेट झटके हैं।

03 / 05
Share

कपिल देव

भारतीय दिग्गज कपिल देव टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1978 से 1994 के बीच 131 मैचों में कुल 434 विकेट लिए थे।

04 / 05
Share

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1998 से 2015 के बीच 103 मैचों में कुल 417 विकेट चटकाए हैं।

05 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 2012 से अभी तक 77 मैचों में कुल 314 विकेट लिए हैं।