ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, दिग्गजों की टीम में किन-किन को मिला मौका

Ravi Shastri, Sunil Gavaskar, Aakash Chopra Team India Playing-xi Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले की 22 नवंबर से आगाज होने जा रही है। इस मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित प्लेइंग-11 तैयार कर दी है। आइए जानते हैं कि दिग्गजों की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

01 / 05
Share

सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

पहले टेस्ट में नहीं रहेंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा के उतरेगी। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे।

03 / 05
Share

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग-11 को लेकर भविष्वाणी कर दी है। इस टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डिकल/अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, आकाश दीप/प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है।

04 / 05
Share

गावस्कर की मजबूत प्लेइंग 11

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रूव जुरेल, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप को शामिल किया है। हालांकि, अब शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं।

05 / 05
Share

शास्त्री की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा/वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। हालांकि, अब शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं।