बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन के निशाने पर होगा नंबर वन का ताज

Most Wickets in WTC: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को रविचंद्रन अश्विन के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है। मंगलवार को 38वां जन्मदिन मनाने वाले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अश्विन के निशाने पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन गेंदबाज बनने पर होगी। दो कंगारू गेंदबाजों को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

01 / 05
Share

तीसरे पायदान पर हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक खेले 35 टेस्ट की 67 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.43 के औसत से 174 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

नंबर वन बनने से हैं 14 विकेट दूर

अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने के लिए 14 विकेट की दरकार है। वो ऐसा करते ही WTC इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

03 / 05
Share

दो कंगारू गेंदबाजों को छोड़ेंगे पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने की राह में अश्विन कंगारू कप्तान पैट कमिंस और नाथन लॉयन को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल करेंगे।

04 / 05
Share

दो कदम हैं कमिंस के रिकॉर्ड से दूर

पैट कमिंस को पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को 2 विकेट की दरकार है। कमिंस ने WTC में खेले 42 टेस्ट की 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 175 विकेट 22.81 के औसत से चटकाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में दो विकेट चटकाते ही अश्विन कमिंस से आगे निकलकर दूसरे पायादान पर आ जाएंगे।

05 / 05
Share

लॉयन को पछाड़कर बनेंगे नंबर वन

पहले पायदान पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लॉयन शामिल हैं। लॉयन ने WTC के तीन चक्र में खेले 43 टेस्ट की 78 पारियों में 26.70 के औसत से 187 विकेट अपने नाम किए हैं। 14 विकेट बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में लेते ही अश्विन के खाते में 188 विकेट हो जाएंगे और वो नंबर वन बन जाएंगे।