बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में रविचंद्रन अश्विन ने निशाने पर होंगे ये 4 रिकॉर्ड
Most Wickets in WTC: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 280 रन के अंतर से जीत हासिल की। इस मुकाबले में जीत का सेहरा रविचंद्रन अश्विन के सिर पर सजा जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा इसके बाद चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी अपने नाम करके बांग्लादेश को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर नाम किए। कानपुर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी कुछ बड़े रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहे हैं। आइए उनपर नजर डालें।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास का सबसे सफल बॉलर बनने पर होगी। WTC में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के नाम दर्ज हैं। लॉयन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 43 टेस्ट की 78 पारियों में 187 विकेट चटकाए हैं। अश्विन को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 8 विकेट चाहिए। कानपुर टेस्ट में अश्विन 7 विकेट लेकर लॉयन की बराबरी पर आ जाएंगे और आठवां विकेट चटकाते ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।
टेस्ट इतिहास के सातवें सफल गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 522 विकेट के साथ आठवें सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। सातवें स्थान पर पहुंचने के लिए उन्हें कानपुर टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम करने होगें। अगर अश्विन कानपुर में ऐसा करने में सफल होते हैं तो वो नाथन लॉयन को पछाड़ने में सफल होंगे। लॉयन के नाम 129 टेस्ट में 530 विकेट दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव प्लेयर
रविचंद्रन अश्विन नाथन लॉयन को टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले सक्रिय प्लेयर बन जाएंगे। टेस्ट इतिहास में छह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज संन्यास ले चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
कानपुर टेस्ट में अगर अश्विन 11 विकेट चटका लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के चामिंडा वास की बराबरी पर 761 विकेटों के साथ पहुंच जाएंगे। वास को पछाड़ने के लिए अश्विन को 12 विकेट चटकाने होंगे जो कि थोड़ा सा मुश्किल काम है। अश्विन के खाते में 282 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 370 पारियों में 750 विकेट दर्ज हो गए हैं। फिलहाल वो 12वें पायदान पर काबिज हैं।
27 सितंबर को शुरू होगा दूसरा टेस्ट
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। कानपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में निश्चित तौर पर अश्विन कई रिकॉर्ड कानपुर में अपने नाम करने में सफल होंगे।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited