रविचंद्रन अश्विन की हुई रवींद्र जडेजा के साथ WTC के स्पेशल क्लब में एंट्री

Ravichandran Ashwin Century: दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की। बांग्लादेश के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय पारी सस्ते में ढहती दिख रही थी ऐसे में अश्विन ने पिच पर अंगद की तरह पैर जमाते हुए अपने घरेलू मैदान पर करियर का छठा टेस्ट शतक 108 गेंद में जड़ दिया। उनके और रवींद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 195* (227) रन की साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होते तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। अश्विन 102*(112) और जडेजा 86*(117) रन बनाकर नाबाद हैं। अश्विन ने अपनी इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रिकॉर्ड बुक्स के एक स्पेशल पन्ने में रवींद्र जडेजा के साथ दर्ज करा लिया।

पूरे किए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन
01 / 05

पूरे किए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन

अश्विन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन पूरे कर लिए। उनके खाते में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 36 मैच की 49 पारियों में 23.33 के औसत से 1050* रन दर्ज हो गए हैं। अश्विन ने इस दौरान दो शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया डबल धमाल
02 / 05

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया डबल धमाल

अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 1000 हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा के बाद खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने ये उपलब्धि 36वें मैच में हासिल की।

गेंदबाजी में भी जड़ चुके हैं शतक
03 / 05

गेंदबाजी में भी जड़ चुके हैं शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजी करते हुए अश्विन विकेटों का शतक पूरा कर चुके हैं। अश्विन के नाम 36 मैच की 67 पारियों में 20.43 के औसत से 174 विकेट अपने नाम किए हैं।

WTC में नंबर-1 के ताज पर है नजर
04 / 05

WTC में नंबर-1 के ताज पर है नजर

रविचंद्रन अश्विन की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज बनने पर नजर है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर अश्विन 14 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वो नाथन लॉयन को पछाड़कर नंबर वन बन जाएंगे। लॉयन के खाते में 187 विकेट WTC में दर्ज हैं।

आईसीसी रैंकिंग में हैं नंबर वन ऑलराउंडर
05 / 05

आईसीसी रैंकिंग में हैं नंबर वन ऑलराउंडर

रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में लगातार धमाल मचा रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited