राजकोट में रविचंद्रन अश्विन के 500वें विकेट का इंतजार, ये हैं उनके करियर के पहले और 499वें शिकार

Ravichandran Ashwin one Step Away From 500 test Wickets Know Milestones of His Career

01 / 09
Share

अश्विन के लिए यादगार होगा राजकोट टेस्ट

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट बेहद यादगार होने जा रहा है।

02 / 09
Share

500 टेस्ट विकेट से हैं एक कदम दूर

अश्विन अबतक अपने टेस्ट करियर में खेले 97 टेस्ट मैच में कुल 499 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वो 500 विकेट के आंकड़े से केवल एक कदम दूर हैं।

03 / 09
Share

500 विकेट झटकने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें और मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

04 / 09
Share

डैरेन ब्रावो बने थे पहला टेस्ट शिकार

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नई दिल्ली में की थी।डैरेन ब्रावो रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने थे।

05 / 09
Share

सैमी बने 100वां शिकार

वेस्टइंडीज के डेरैन सैमी रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट शिकार बने थे।

06 / 09
Share

विलियमसन बने 200वां शिकार

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन साल 2016 में रविचंद्रन अश्विन का 200वां टेस्ट शिकार बने थे।

07 / 09
Share

श्रीलंका के गमागे थे 300वां विकेट

अश्विन ने करियर के 54वें टेस्ट में अपने 300 विकेट लहिरू गमागे को आउट करके पूरे किए थे।

08 / 09
Share

400वां शिकार बने थे आर्चर

अश्विन के टेस्ट करियर का 400वां शिकार इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर बने थे।

09 / 09
Share

जो रूट बने थे 499वां शिकार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट विशाखापट्टनम में अश्विन के करियर का 499वां टेस्ट शिकार बने थे।