धोनी के रिटेनशन पर अश्विन ने जीत लिया सीएसके फैंस का दिल

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि धोनी को सीएसके रिटेन करेगी या नहीं। अगर करेगी तो क्या सीएसके उन्होंने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी केवल 4 करोड़ में शामिल करेगी या फिर कुछ और विकल्प तलाशेगी। इन सारे सवाल का जवाब रविचंद्रन अश्विन ने दिया है।

01 / 05
Share

धोनी रिटेन हो या नहीं

रविचंद्रन अश्विन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने देश के सबसे चहेते खिलाड़ी और सीएसके की जान एमएस धोनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने बताया कि सीएसके को धोनी को रिटेन करना चाहिए या नहीं।

02 / 05
Share

धोनी ही लेंगे अंतिम फैसला

धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके की जर्सी में होंगे या नहीं। इस बात का फैसला पूरी तरह से एमएस के हाथ में है। सीएसके टीम मैनेजमेंट पहले भी कह चुकी है कि इस बारे में अंतिम फैसला थाला करेंगे।

03 / 05
Share

अश्विन ने जीत लिया दिल

अश्विन ने धोनी के रिटेनशन पर कुछ ऐसा कहा जो चेन्नई के साथ-साथ पूरे देश को अच्छा लगेगा। अश्विन ने कहा कि धोनी को रिटेन करना चाहिए, लेकिन बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें रिटेन नहीं होना चाहिए।

04 / 05
Share

अश्विन के अनुसार सीएसके के रिटेन खिलाड़ी

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बताया कि सीएसके उनके अनुसार किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। अश्विन ने सीएसके के रिटेन के लिए धोनी के अलावा रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और पथिराना को रिटेन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समीर रिजवी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना चाहिए।

05 / 05
Share

मुलाकात के बाद फैसला

एमएस धोनी आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर रिटेनशन की आखिरी तारीख से पहले धोनी और सीएसके के टीम मैनजमेंट की एक औपचारिक मुलाकात होनी है। इस मुलाकात में ही धोनी अपना अंतिम फैसला बताएंगे।