अश्विन के 5 रिकॉर्ड जिसने उन्हें बना दिया लीजेंड

Ravichandran Ashwin Record List: रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर फैंस सहित अपने साथी खिलाड़ियों को भी चौंका दिया। आज बात उन रिकॉर्ड्स की करेंगे जिसने उन्हें बना दिया इस गेम का लीजेंड।

01 / 05
Share

भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

अश्विन ने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर अपने करियर का अंत किया। अनिल कुंबले ने 30.06 की औसत से सर्वाधिक 953 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं जबकि अश्विन 765 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। और पढ़ें

02 / 05
Share

सबसे तेज 350 विकेट

अश्विन के नाम सबसे तेज 350 विकेट पूरा करने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 2019 में 66वें टेस्ट मैच में ही यह कारनामा किया था और मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली थी।और पढ़ें

03 / 05
Share

6 शतक और 500 विकेट

वह टेस्ट इतिहास में इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 6 शतक और 500 से ज्यादा विकेट है।

04 / 05
Share

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज वाले खिलाड़ी

अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में टॉप पर हैं। मुथैया मुरलीधरन की तरह उन्होंने भी 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है। और पढ़ें

05 / 05
Share

दूसरे सबसे ज्यादा फाइफर

सबसे ज्यादा फाइफर लेने के मामले में वह दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार फाइफर लिया है और वह मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर है। मुरलीधरन के नाम 67 फाइफर लेने का रिकॉर्ड है।और पढ़ें