अश्विन ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में महान मुरलीथरन से भी आगे निकले

Ravichandran Ashwin Player Of The Series Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अश्विन ने इस रिकॉर्ड को हासिल करते हुए श्रीलंका के महान पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीथरन को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं इस बेहद खास रिकॉर्ड को।

भारत की बेहतरीन जीत
01 / 05

भारत की बेहतरीन जीत

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में गजब की जीत दर्ज की। तीन दिन खेल बारिश से बाधित रहने के बावजूद भारतीय टीम ने अंतिम दो दिनों में सुपरफास्ट खेल दिखाते हुए मैच 7 विकेट से जीता और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

अश्विन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
02 / 05

अश्विन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया द्वारा मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने का सबसे बड़ा श्रेय रविचंद्रन अश्विन को गया। अश्विन को सीरीज में 114 रन बनाने और 11 विकेट हासिल करने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
03 / 05

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के महान पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीथरन की बराबरी की, लेकिन मैचों की संख्या देखते हुए अश्विन मुरलीथरन से भी आगे हो गए हैं।

अश्विन ऐसे मुरलीथरन से आगे निकले
04 / 05

अश्विन ऐसे मुरलीथरन से आगे निकले

अब तक ये रिकॉर्ड सालों से श्रीलंका के मुथैया मुरलीथरन के नाम था जिन्होंने 61 टेस्ट सीरीज खेलते हुए 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। जबकि अश्विन ने कुल 42 टेस्ट सीरीज खेलते हुए 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत लिए।

50 सीरीज के अंदर 11 अवॉर्ड
05 / 05

50 सीरीज के अंदर 11 अवॉर्ड

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 से कम सीरीज में 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का कमाल कर दिखाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited