संन्यास पर विराट कोहली ने लिखा भावुक संदेश, तो अश्विन का जवाब हो गया वायरल
Virat Kohli On Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ियों के नाम इस समय चर्चा में हैं। एक हैं भारत के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनके इस फैसले को लेकर तमाम तरह के विवाद भी पनप रहे हैं, लेकिन इस बीच फैंस को इंतजार था कि इस पर विराट कोहली क्या कहते हैं। अश्विन के संन्यास पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा था, इस पर अश्विन ने कुछ ऐसा जवाब लिखा जो खूब वायरल हो रहा है।
अश्विन का जवाब वायरल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा था। इसको पढ़ने के बाद जवाब में अश्विन ने कुछ ऐसा लिखा कि अब उनका पोस्ट वायरल है। यहां जानिए उन्होंने क्या कुछ लिखा।
अश्विन ने अचानक लिया संन्यास
टीम इंडिया के अनुभवी व सबसे सफल स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में तीसरे टेस्ट मैच के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया।
कई दिग्गजों ने उठाए सवाल
अश्विन के रिटायरमेंट के ऐलान को लेकर कई पूर्व दिग्गजों से सवाल भी उठाए हैं कि आखिर उन्होंने बीच सीरीज में ऐसा क्यों किया, आखिर चल क्या रहा है। चयनकर्ताओं ने किसी उद्देश्य से उनको चुनकर वहां भेजा था। दो मैच बाकी थे और सिडनी के स्पिन विकेट पर उनकी बहुत जरूरत महसूस होती।
अश्विन ने लिखा खुला पत्र
अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अश्विन ने एक लंबा-चौड़ा खुला पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अपने इस विदाई संदेश में अश्विन ने भावुक अंदाज में उन तमाम लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने उनके करियर में अहम भूमिका निभाई। इसमें विराट कोहली का नाम भी था।
विराट ने भी लिख डाला भावुक संदेश
अश्विन के संन्यास पर विराट कोहली ने भी एक भावुक संदेश लिख डाला। उन्होंने लिखा कि 14 साल तुम्हारे साथ खेला हूं और जब तुमने बताया कि रिटायर हो रहे हो तो सभी पल याद आने लगे और मैं भावुक हो गया। तुम हमेशा महान खिलाड़ी के रूप में याद किए जाओगे। तुम्हारे आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं। हर चीज के लिए शुक्रिया।
अश्विन का ये जवाब हुआ वायरल
विराट कोहली के इमोशनल पोस्ट पर रविचंद्रन अश्विन ने भी एक जवाब दिया। हालांकि उनका जवाब थोड़ा मजाकिया था जिसने फैंस को पहेली में भी उलझा दिया। अश्विन ने विराट के संदेश के जवाब में लिखा- शुक्रिया दोस्त, जैसा कि मैंने तुमसे कहा था, मैं तुम्हारे साथ MCG (मेलबर्न) में बल्लेबाजी करने उतरूंगा।
चौथा टेस्ट मेलबर्न में होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग-डे टेस्ट) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होना है। अश्विन ने अपने जवाब से फैंस को उलझा तो दिया है क्योंकि वो संन्यास ले चुके हैं और फिर भी अगले टेस्ट में विराट के साथ अगले मैच में बैटिंग की बात कह डाली।
पेट की गैस और खट्टी डकार का दुश्मन है ये 1 फल, डाइजेशन को बना देगा मशीन से भी तेज
ये हैं भारत की 6 अंडररेटेड जगहें, हर एक नजारा लेगा मन को मोह
राम कपूर की तरह जिम में पसीना बहाकर फैट से फिट हुए ये 7 TV सितारे, बदन पर जमी चर्बी को किया छूमंतर
पापा मैं दान करने की चीज नहीं... UPSC Rank 23 लाकर IAS बनीं तपस्या की कहानी
GHKKPM 7 Maha Twist: बगैर शादी के बाप बनेगा लकी, सवि की बहन पर गंदी नजर गड़ाएगा अर्श
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited