अश्विन के अचानक रिटायरमेंट वाले फैसले पर बहुत बड़ा बयान, कहानी कुछ और ही है
Ravichandran Ashwin Retirement Controversy: भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अचानक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था, क्योंकि सीरीज जारी थी, दो अहम टेस्ट मैच बाकी थे लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया। इस अचानक सुनाए गए फैसले पर तमाम लोगों ने सवाल भी उठाने शुरू किए, कई दिग्गजों ने कहा इस फैसले में पर्दे के पीछे काफी कुछ है। जबकि गावस्कर ने अश्विन पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, ऐसे समय पर संन्यास लेना बहुत गलत है। वहीं, अब एक पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस विवाद में नया राग छेड़ दिया है।
सबसे विवादित फैसला
Ashwin Controversy: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले बाकी थे, उससे ठीक पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया तो ये फैसला क्रिकेट जगत के सबसे विवादित फैसलों में शामिल हो गया। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने अश्विन के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है।और पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन का संन्यास
टेस्ट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बीच में तीसरे टेस्ट के दौरान अचानक संन्यास लेने का फैसला लिया। अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कभी नहीं खेलेंगे।
क्या थी रिटायरमेंट की वजह
अश्विन ने बीच सीरीज संन्यास लिया तो गावस्कर ने धोनी वाले मामले को याद दिलाते हुए अश्विन पर निशाना साधा था। सवाल यही था कि आखिर क्या थी वो वजह जिसकी वजह से उन्होंने सीरीज खत्म होने का इंतजार भी नहीं किया और संन्यास लेकर अचानक स्वदेश रवाना हो गए।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने नई बहस शुरू की
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने विलो क्रिकेट पॉडकास्ट पर अश्विन के संन्यास पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसने एक बार फिर इस मामले में नई बहस छेड़ दी है।
ब्रैड हैडिन ने दिया ये बयान
अश्विन के संन्यास पर हैडिन का कहना है कि इस मामले में जो दिख रहा है, सिर्फ वैसा नहीं है। अभी काफी कुछ बाहर आना बाकी है। हैडिन ने कहा- अश्विन का बीच सीरीज रिटायर होना काफी हास्यास्पद था। मेरा मानना है कि हम अभी इस मामले में और भी बहुत कुछ जानने वाले हैं।
टीम में जगह ना मिलना था वजह
अश्विन को काफी समय से टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जा रही थी। उन्हें सिर्फ भारतीय जमीन पर टेस्ट खिलाए जाते थे। जब वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो वहां भी शुरुआत में उनको नजरअंदाज किया गया। हैडिन का मानना है कि टीम में ना चुना जाना ही वो वजह है कि अश्विन ने अचानक संन्यास लिया।
भारत की हार का बड़ा कारण
ब्रैड हैडिन ने कहा- भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन अलग-अलग स्पिनर उतारे। यानी वो यहां आए तो उनको पता नहीं था कि किस रणनीति के साथ उतरना है। हैडिन के मुताबिक अश्विन शायद खुद को नंबर.1 स्पिनर मानते हैं, उनका रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए वो बस चल दिए मानो ये कहकर कि मैं बेंच पर नहीं बैठने वाला। आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खली और हार की ये भी वजह रही।और पढ़ें
बच्चों को कभी न खाने दें उनकी पसंदीदा ये 5 चीजें, सेहत को पहुंचाती हैं नुकसान, शरीर की ग्रोथ में लगाती हैं ब्रेक
Stars Spotted Today: बेटी राहा को दिल से लगाए दिखे रणबीर कपूर, नो मेकअप लुक में हसीन लगीं श्रद्धा कपूर
महाकुंभ 2025 में स्नान करने का है प्लान, तो ऐसे करें खुद को तैयार, जिससे सेहत को न झेलनी पड़े बीमारी की मार
कैमरे के डर से पापा रणबीर कपूर के सीने से चिपकी दिखीं नन्ही बेटी RAHA, चाचू Ayan Mukerji से करने गईं थी मुलाकात
तृप्ति डिमरी के जबड़े से निकाली आशिकी 3, इन मासूम हसीनाओं को करते कास्ट तो नहीं बंद करनी पड़ती फिल्म
Atishi News: दिल्ली सीएम आतिशी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को फिर लिखा पत्र, मांगा मिलने का समय
कमाल है! होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर रहा गैंगस्टर, ऐसे खुली पोल
दहल उठा दक्षिणी यूक्रेन, रूसी मिसाइल हमले में 13 नागरिकों की मौत; कीव ने भी बरपाया कहर
DU के डीन कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, नाबालिग छात्रा से यौन शोषण पर भड़के स्टूडेंट; हंगामा जारी
PM मोदी का विशाखापत्तनम में रोड शो, CM नायडू और पवन कल्याण भी रहे मौजूद; लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited