अश्विन के अचानक रिटायरमेंट वाले फैसले पर बहुत बड़ा बयान, कहानी कुछ और ही है

Ravichandran Ashwin Retirement Controversy: भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अचानक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था, क्योंकि सीरीज जारी थी, दो अहम टेस्ट मैच बाकी थे लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया। इस अचानक सुनाए गए फैसले पर तमाम लोगों ने सवाल भी उठाने शुरू किए, कई दिग्गजों ने कहा इस फैसले में पर्दे के पीछे काफी कुछ है। जबकि गावस्कर ने अश्विन पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, ऐसे समय पर संन्यास लेना बहुत गलत है। वहीं, अब एक पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस विवाद में नया राग छेड़ दिया है।

01 / 07
Share

सबसे विवादित फैसला

Ashwin Controversy: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले बाकी थे, उससे ठीक पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया तो ये फैसला क्रिकेट जगत के सबसे विवादित फैसलों में शामिल हो गया। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने अश्विन के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है।

02 / 07
Share

रविचंद्रन अश्विन का संन्यास

टेस्ट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बीच में तीसरे टेस्ट के दौरान अचानक संन्यास लेने का फैसला लिया। अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कभी नहीं खेलेंगे।

03 / 07
Share

क्या थी रिटायरमेंट की वजह

अश्विन ने बीच सीरीज संन्यास लिया तो गावस्कर ने धोनी वाले मामले को याद दिलाते हुए अश्विन पर निशाना साधा था। सवाल यही था कि आखिर क्या थी वो वजह जिसकी वजह से उन्होंने सीरीज खत्म होने का इंतजार भी नहीं किया और संन्यास लेकर अचानक स्वदेश रवाना हो गए।

04 / 07
Share

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने नई बहस शुरू की

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने विलो क्रिकेट पॉडकास्ट पर अश्विन के संन्यास पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसने एक बार फिर इस मामले में नई बहस छेड़ दी है।

05 / 07
Share

ब्रैड हैडिन ने दिया ये बयान

अश्विन के संन्यास पर हैडिन का कहना है कि इस मामले में जो दिख रहा है, सिर्फ वैसा नहीं है। अभी काफी कुछ बाहर आना बाकी है। हैडिन ने कहा- अश्विन का बीच सीरीज रिटायर होना काफी हास्यास्पद था। मेरा मानना है कि हम अभी इस मामले में और भी बहुत कुछ जानने वाले हैं।

06 / 07
Share

टीम में जगह ना मिलना था वजह

अश्विन को काफी समय से टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जा रही थी। उन्हें सिर्फ भारतीय जमीन पर टेस्ट खिलाए जाते थे। जब वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो वहां भी शुरुआत में उनको नजरअंदाज किया गया। हैडिन का मानना है कि टीम में ना चुना जाना ही वो वजह है कि अश्विन ने अचानक संन्यास लिया।

07 / 07
Share

भारत की हार का बड़ा कारण

ब्रैड हैडिन ने कहा- भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन अलग-अलग स्पिनर उतारे। यानी वो यहां आए तो उनको पता नहीं था कि किस रणनीति के साथ उतरना है। हैडिन के मुताबिक अश्विन शायद खुद को नंबर.1 स्पिनर मानते हैं, उनका रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए वो बस चल दिए मानो ये कहकर कि मैं बेंच पर नहीं बैठने वाला। आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खली और हार की ये भी वजह रही।