IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अश्विन ने नीलामी के इस रूल को बताया बकवास
आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगाऑक्शन के लिए सभी 10 टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। जुलाई के आखिर में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच हुई बीसीसीआई की बैठक में मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी चर्चा हुई है। सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या को पांच से छह करने के अलावा राइट टू मैच कार्ड(आरटीएम) के ज्यादा विकल्प देने का मांग की है।
आरटीएम कार्ड आया अश्विन के निशाने पर
ऐसे में गवर्निंग काउंसिल द्वारा मेगा ऑक्शन के नियमों का ऐलान करने से पहले अपने तार्किक और विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले क्रिकेटर रविचंद्रन ने राइट टू मैच कार्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या है आरटीएम कार्ड
राइट टू मैच ऐसा नियम है जिसके तहत नीलामी के दौरान बोली लगने के बाद टीम अपनी टीम में नीलामी से पहले शामिल रहे खिलाड़ी को शामिल करने के लिए इस नियम का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाली टीम वही राशि खिलाड़ी को मिलती है जितने में वो नीलाम हुआ है।
आरटीएम का होता है प्लेयर्स को नुकसान
अश्विन का मानना है कि आईपीएल ऑक्शन में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्य वाले नियम से सर्वाधिक नुकसान खिलाड़ियों का होता है। यह नियम खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा अनफेयर है।
नहीं है आरटीएम से बेकार कोई नियम
अश्विन ने अपने यूट्यब में इस नियम के बारे में बात करते हुए कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए आरटीएम से ज्यादा बेकार और कोई नियम नहीं है।
पुरानी टीम के बोली लगाने से होता है नुकसान
अश्विन ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी किसी टीम से पहले जुड़ा रहा है और वो टीम भी उसके लिए बोली लगाती हैं तो दूसरी टीमों को ये पता चल जाता है कि पुरानी टीम उसे वापस लेने की इच्छुक है तो वो बोली को ज्यादा आगे नहीं ले जाती हैं जो कि अनफेयर है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ी को होता है।
खिलाड़ियों के हाथ रह जाएंगे खाली
नीलामी से पहले तीन-तीन आरटीम कार्ड सभी टीमों को दिए जाने से खिलाड़ी के हाथ खाली रह जाएंगे। आरटीम कार्ड के होने से खिलाड़ियों के सही कीमत नहीं मिलेगी। पहले ही खिलाड़ियों सही कीमत नहीं मिल रही है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited