CSK की नई टीम के 5 शानदार खिलाड़ी, धोनी को जाते-जाते दिलाएंगे छठा IPL खिताब
CSK Best Buys In IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के दौरान सभी 10 टीमों ने पूरा जोर और पैसा लगाते हुए नए रूप में अपनी टीमें तैयार की हैं। रिटेन किए गए चुनिंदा खिलाड़ियों के अलावा पूरी टीमें नए अंदाज में आपके सामने होंगी। पांच बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में 119.95 करोड़ रुपये खर्च करके रिटेन किए गए खिलाड़ियों के अलावा 17 खिलाड़ियों को खरीदा है। इन खिलाड़ियों में 5 ऐसे स्टार हैं जिनके बारे में हम यहां आपको बताएंगे, जो आईपीएल 2025 में एम एस धोनी को छठा खिताब जिताकर विदाई दे सकते हैं।
नई CSK के 5 गेम चेंजर
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें कुछ नए खिलाड़ी हैं, कुछ की अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है, जबकि कुछ अनकैप्ड धुरंधर भी हैं। लेकिन इनके बीच 5 नाम ऐसे हैं जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी, यहां जानिए।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन
जेद्दा में आयोजित हुई आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर्स का ऑक्शन बेहद दिलचस्प रहा। इस बार की नीलामी की लंबे समय तक चर्चा होगी क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर इस ऑक्शन का स्तर और बढ़ा दिया गया है। आपको बताते हैं चेन्नई द्वारा खरीदे गए पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इस टीम को उसका छठा खिताब दिला सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो चुकी है। वो 2015 में आखिरी बार CSK के लिए खेले थे। इस बार उनको 9.75 करोड़ में खरीदा गया है। भारतीय पिचों, खासतौर पर चेन्नई में उनकी फिरकी कितनी घातक साबित हो सकती है ये सब जानते हैं।
राहुल त्रिपाठी
पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ में शामिल किया गया है। एक शानदार ऑलराउंडर जिन्होंने अब तक पुणे, राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद को सेवाएं दी थी। उनका मिडिल ऑर्डर में मौजूद रहना चेन्नई को नई ताकत देगा।
नूर अहमद
अफगानिस्तान के बेहतरीन युवा स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदकर बहुत बड़ा दांव खेला है। अश्विन के साथ जोड़ी बनाते हुए नूर अहमद अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी विरोधी टीम को भारतीय पिचों पर हैरान-परेशान करने में सक्षम हैं।
सैम करन
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सैम करन गेंद और बल्ले से बेहतरीन योगदान देने में सक्षम हैं। पिछली बार वो शिखर धवन के चोटिल होने पर पंजाब किंग्स के कप्तान भी थे। उनको चेन्नई ने 2.40 करोड़ में खरीदा है और वो मैचों में शुरुआत से अंत तक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनकी भी टीम में वापसी हुई है।
अंशुल कांबोज
अनकैप्ड खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे गजब की डील अंशुल कांबोज को खरीदकर की है। हाल में रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज से चेन्नई के पेस आक्रमण में और धार आएगी। इससे पहले अंशुल मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।
घर की दक्षिण दिशा में ना रखें ये चीजें, उल्टे पांव लौट जाएगी लक्ष्मी!
जिसका नाम सुनते ही RCB ने जोड़ लिए थे हाथ, IPL 2025 ऑक्शन में उसी पर कर दी करोड़ों की बरसात
मर्दों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, चूस लेती हैं शरीर की सारी ताकत, तेजी से गिरता है टेस्टोस्टेरोन लेवल
IQ Test: चालाकों के चच्चू ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजकर दिखाएं
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के लिए काल बन सकता है ये प्लेयर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited