रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बातों-बातों में भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को बेबाकी से सुना दिया। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जडेजा के गले नहीं उतरा और उन्होंने मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को नसीहत दे डाली है। जडेजा ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है यहां जानते हैं।
जडेजा की टॉप ऑर्डर को नसीहत
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। ब्रिसबेन में जिस तरह भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को फॉलोऑन से बचाते हुए मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई, उसको लेकर जडेजा ने टॉप ऑर्डर पर तंज कसा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ब्रिसबेन में हुए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने किसी तरह फॉलोऑन से खुद को बचाते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।
जडेजा की बेबाक बयानबाजी
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर निशाना साधा है और बेबाकी से बयान दिया है।
निचले क्रम पर दबाव ना बनाए टॉप ऑर्डर
जडेजा ने चौथे टेस्ट को लेकर हो रहे सवालों पर कहा- भारत के बाहर खेलने पर टॉप ऑर्डर के रन काफी अहम होते हैं, खासकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर, जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है।
सर जडेजा ने दी नसीहत
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को नसीहत देते हुए कहा- उम्मीद है कि मेलबर्न टेस्ट में टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर अच्छे रन बनायेगा। हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।
राहुल के अलावा सब हुए थे फेल
गौरतलब है कि केएल राहुल की 84 रनों की पारी को छोड़ दें तो ब्रिसबेन टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों सहित तमाम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे थे।
जडेजा को दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था
रविंद्र जडेजा को सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खिलाया गया था। उन्हें ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया था। इस मैच की पहली पारी में जडेजा ने शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों को आईना दिखाते हुए 77 रनों की पारी खेली थी।
Photos: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में -8.5 डिग्री पहुंचा पारा, जलाशयों में जमी बर्फ
ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हसीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!
घुटनों और जोड़ों को स्वस्थ रखना है तो पीना शुरू कर दें ये जूस, बढ़ने से पहले ही खून से बाहर निकाल फेंकते हैं यूरिक एसिड
लव मैरिज करने का है प्लान? तो गर्लफ्रेंड से जरूर पूछ लें ये 4 सवाल, वरना अच्छी खासी जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
IPL 2025 में बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं RCB के ये 3 गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited