रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

RCB vs CSK Highlights: 2008 के बाद चेपॉक के मैदान पर चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ पहली बार हारी है। लगातार 8 जीत दर्ज करने के बाद यह रुतुराज एंड कंपनी की पहली हार है। इस हार के एक विलेन रवींद्र जडेजा भी हैं, जो इस मुकाबले में बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया।

चेन्नई को मिली सीजन की पहली हार
01 / 06

चेन्नई को मिली सीजन की पहली हार

आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली सीएसके की टीम को सीजन की पहली हार थमाई है, आरसीबी ने, जिसने इस टीम को 50 रन से हरा दिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई के सामने 197 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।

आरसीबी की लगातार दूसरी जीत
02 / 06

आरसीबी की लगातार दूसरी जीत

इसके साथ ही आरसीबी ने इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। इससे पहले लीग के ओपनर में उसने केकेआर को 7 विकेट से पटखनी दी थी।

चेपॉक में CSK की सबसे बड़ी हार
03 / 06

चेपॉक में CSK की सबसे बड़ी हार

आरसीबी ने यह मुकाबला 50 रन के अंतर से जीता। चेपॉक में यह चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे 2011 चैंपियंस लीग में 46 रन से इस मैदान पर हार मिली थी।

हार के बावजूद जडेजा ने रचा इतिहास
04 / 06

हार के बावजूद जडेजा ने रचा इतिहास

चेपॉक में चेन्नई को भले ही सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया जो आज तक इस लीग में कोई नहीं कर पाया है।

बैटिंग-बॉलिंग दोनों में फेल जडेजा
05 / 06

बैटिंग-बॉलिंग दोनों में फेल जडेजा

इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा बैटिंग और बॉलिंग दोनों में फेल रहे। बैटिंग में उन्होंने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में 3 ओवर में 37 रन लुटाए और विकेटलेस रहे।

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
06 / 06

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

25 रन की पारी के दौरान जडेजा ने आईपीएल में अपने 3,00 रन पूरे कर लिए। इसके अलावा आईपीएल में वह 160 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में 3000 रन और 160 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited