टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को नचाने वाले लेफ्टी किंग

Most Test Wicket By Left Arm Spinner: भारत ने कानपुर टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट हासिल किया। बतौर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन आज बात उन लेफ्टी किंग गेंदबाजों की जिन्होंने बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया।

strongरवींद्र जडेजाstrong
01 / 05

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में अपना 300वां शिकार किया। अब 74 मैच में उनके टेस्ट विकेट की संख्या 303 हो गई है। वह टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जबकि ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं।

strongरंगना हेराथ strong
02 / 05

रंगना हेराथ

बाएं हाथ के स्पिनर की बात करें तो इस सूची में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ के नाम है। उन्होंने 93 टेस्ट मैच में 433 विकेट अपने नाम किए हैं।

strongडेनियल विटोरी strong
03 / 05

डेनियल विटोरी

इस सूची में दूसरे नंबर पर डेनियल विटोरी हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच में कुल 362 विकेट है।

strongडेरेक अंडरवुडstrong
04 / 05

डेरेक अंडरवुड

सूची में चौथे नंबर पर डेरेक अंडरवुड हैं। उन्होंने 86 टेस्ट मैच में 25.8 की औसत से कुल 297 विकेट चटकाए हैं।

strongबिशन सिंह बेदीstrong
05 / 05

बिशन सिंह बेदी

सूची में 5वें नंबर पर भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी का नाम है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 67 मैच में 266 विकेट हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited