टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को नचाने वाले लेफ्टी किंग

Most Test Wicket By Left Arm Spinner: भारत ने कानपुर टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट हासिल किया। बतौर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन आज बात उन लेफ्टी किंग गेंदबाजों की जिन्होंने बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया।

01 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में अपना 300वां शिकार किया। अब 74 मैच में उनके टेस्ट विकेट की संख्या 303 हो गई है। वह टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जबकि ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

रंगना हेराथ

बाएं हाथ के स्पिनर की बात करें तो इस सूची में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ के नाम है। उन्होंने 93 टेस्ट मैच में 433 विकेट अपने नाम किए हैं।और पढ़ें

03 / 05
Share

डेनियल विटोरी

इस सूची में दूसरे नंबर पर डेनियल विटोरी हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच में कुल 362 विकेट है। और पढ़ें

04 / 05
Share

डेरेक अंडरवुड

सूची में चौथे नंबर पर डेरेक अंडरवुड हैं। उन्होंने 86 टेस्ट मैच में 25.8 की औसत से कुल 297 विकेट चटकाए हैं।और पढ़ें

05 / 05
Share

बिशन सिंह बेदी

सूची में 5वें नंबर पर भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी का नाम है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 67 मैच में 266 विकेट हैं। और पढ़ें