राजकोट में इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत की इबारत

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट 434 रन से जीतकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं मैच के 5 हीरो के बारे में जिसने दिलाई टीम इंडिया को यादगार जीत।

मैच के पहले हीरो रहे रवींद्र जडेजा
01 / 05

मैच के पहले हीरो रहे रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 112 रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में 7 विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक
02 / 05

यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेली और इंग्लैंड टीम को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। वह एक सीरीज में दो दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

रोहित शर्मा ने पहली पारी में बनाया महत्वपूर्ण शतक
03 / 05

रोहित शर्मा ने पहली पारी में बनाया महत्वपूर्ण शतक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस वक्त जडेजा के साथ 204 रन की साझेदारी की जब टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो चुकी थी। उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली।

अश्विन की अनुपस्थिति में सिराज का धमाल
04 / 05

अश्विन की अनुपस्थिति में सिराज का धमाल

मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरी थी। ऐसे में सिराज ने 4 विकेट का स्पेल डालकर अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और टीम इंडिया को 126 रन की बढ़त दिला दी।

कुलदीप यादव
05 / 05

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने दोनों ही पारियों में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में 2-2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited