राजकोट में इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत की इबारत

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट 434 रन से जीतकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं मैच के 5 हीरो के बारे में जिसने दिलाई टीम इंडिया को यादगार जीत।

01 / 05
Share

मैच के पहले हीरो रहे रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 112 रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में 7 विकेट चटकाए।

02 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेली और इंग्लैंड टीम को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। वह एक सीरीज में दो दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

03 / 05
Share

रोहित शर्मा ने पहली पारी में बनाया महत्वपूर्ण शतक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस वक्त जडेजा के साथ 204 रन की साझेदारी की जब टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो चुकी थी। उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली।

04 / 05
Share

अश्विन की अनुपस्थिति में सिराज का धमाल

मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरी थी। ऐसे में सिराज ने 4 विकेट का स्पेल डालकर अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और टीम इंडिया को 126 रन की बढ़त दिला दी।

05 / 05
Share

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने दोनों ही पारियों में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में 2-2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।