चैम्पियंस ट्रॉफी में विकेट चटकाने में माहिर हैं ये भारतीय

Most Wickets in Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा और 9 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। लेकिन इस मुकाबले के आगाज से पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के पांच विकेटटॉपर पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने को रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 10 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी जहीर खान चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2000 से 2002 के बीच 9 मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं।

03 / 05
Share

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2002 से 2009 के बीच 13 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं।

04 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 1998 से 2009 के बीच 16 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं।

05 / 05
Share

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 और 2017 के बीच 10 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए हैं।