IPL 2025 में RCB के कप्तान बनने की रेस में शामिल ये 3 खिलाड़ी

​RCB IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे प्रसिद्ध टीम आरसीबी ने भी काफी समझदारी से खिलाड़ियों को खरीदा। टीम ने ऑक्शन में कुल 82 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ऑक्शन के बाद जहां टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा है वहीं टीम का कप्तान कौन होगा इसे जानने को लेकर भी हर कोई उत्सुक है। आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार है।


01 / 05
Share

डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का नहीं किया उपयोग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं किया है और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में जाने दिया है। ऐसे में अब उनका कप्तान का स्लॉट खाली है।

02 / 05
Share

विराट कोहली रेस में सबसे आगे

विराट कोहली का नाम आरसीबी के कप्तान के रुप में सबसे आगे चल रहा है। कोहली टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और वे पहले भी टीम को लीड कर चुके हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

03 / 05
Share

रजत पाटीदार

विराट कोहली अगर दोबारा कप्तानी करने से इंकार कर देते हैं तो टीम अपने भरोसेमंद बल्लेबाज रजत पाटीदार को कमान सौंप सकते हैं। रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं और उनके पास अच्छा अनुभव है।

04 / 05
Share

जितेश शर्मा

आरसीबी ने जितेश शर्मा के लिए 11 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। जितेश शर्मा आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने चयन होने के बाद भी इंटरव्यू में अपनी कप्तानी का जिक्र किया था। ऐसे में टीम जितेश को कमान सौंप सकती है। विराट कोहली उन्हें ट्रेन कर सकते हैं।

05 / 05
Share

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह।