केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत

IPL 2025, RCB Target KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के अलावा केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी यह पारी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आई है। इस पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बड़ा संकेत दिया।

01 / 05
Share

राहुल ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 152 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 62 रन की नाबाद पारी खेली।

02 / 05
Share

पहली पारी में हुए थे गलत आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भी केएल राहुल ने डटकर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 74 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 26 रन बनाए थे। हालांकि, थर्ड अंपायर के गलत निर्णयक के कारण उनको पवेलियन लौटना पड़ा था।

03 / 05
Share

आरसीबी ने शेयर किया वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केएल राहुल के स्ट्रेट ड्राइव का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि क्लासी राहुल, जिसे हम सभी जानते हैं। राहुल के एक शॉट के बारे में पोस्ट शायद इस बात का संकेत है कि वे आईपीएल 2025 की नीलामी में उनके लिए पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं ।

04 / 05
Share

लखनऊ ने कर दिया रिलीज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन रिलीट जारी किया था। इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल नहीं था। राहुल इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।

05 / 05
Share

आरसीबी की नजर राहुल पर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर फ्रेंचाइजी की नजर केएल राहुल पर रहेगी। उनको अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है।