RCB ने खूब पैसा लुटाया लेकिन कर दी इतनी बड़ी गलती, IPL खिताब जीतना मुश्किल
RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 साल पहले जब आईपीएल खेलना शुरू किया था, तब से आज तक वो हमेशा मजबूत टीम के रूप में देखे गए हैं, इसके बावजूद उन्होंने आज तक एक भी खिताब नहीं जीता। टीम में विराट कोहली जैसे टॉप स्कोरर बल्लेबाज आज भी शामिल हैं, वहीं क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डीविलियर्स, डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी पूर्व में टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन वे भी उनको खिताब नहीं दिला सके। कभी ना कभी, कोई ना कोई वजह उनको खिताब से दूर कर देती थी। इस बार आईपीएल 2025 नीलामी में उन्होंने फिर से नए सिरे से टीम तैयार करने का प्रयास किया है लेकिन अब एक और ऐसी कमजोरी सामने दिखने लगी है जो उनको इस बार भी आईपीएल खिताब से दूर कर सकती है। क्या है ये कमजोरी और क्यों इसको ठीक करना है जरूरी, आइए जान लेते हैं।

बैंगलोर ने कर दी बड़ी गलती
आईपीएल 2025 के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार फिर बड़ी गलती कर दी है। इस बार की उनकी गलती एक बार फिर उनको खिताब से दूर कर सकती है। जानिए क्या है ये गलती, जो बनेगा टीम की सबसे बड़ी कमजोरी।

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2025
आईपीएल 2025 की नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर अपना बजट लुटाया और कुल 182 क्रिकेटरों को खरीदा। इनमें 62 खिलाड़ी विदेशी हैं और बाकी भारतीय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैसे खरीदारी की
अगर आईपीएल 2025 की सबसे पुरानी टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी में 82.25 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने नीलामी से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और ऑक्शन में 19 खिलाड़ी खरीदे जिसमें 8 विदेशी क्रिकेटर रहे।

इस बार कर दी बड़ी चूक
आरसीबी ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन में कुछ ना कुछ ऐसी गलती की, जिसका खामियाजा उनको टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा। इस बार बड़ी नीलामी थी और मौका अच्छा था लेकिन वो एक चीज में बड़ी चूक कर गए और अब ये उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है। आपको बताते हैं क्या है ये चूक।

कोई जाना माना विशेषज्ञ बॉलर नहीं
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस नई आईपीएल टीम में एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलर के रूप में धमक हो। बैंगलोर ने ऑलराउंडर्स की भरमार लगाने के चक्कर में विशेषज्ञ गेंदबाज लेने में कमी कर दी। सिर्फ दो ही पहचान वाले बॉलर हैं जिसमें एक चोटिल है और एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर।

ये हैं आईपीएल 2025 में RCB के गेंदबाज
जोश हेजलवुड (चोटिल), भुवनेश्वर कुमार (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर) स्वप्निल सिंह, जैकब बैथल, रोमारियो शेफर्ड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, मनोज भंडागे और यश दयाल। इनमें से सिर्फ यश दयाल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं जो लगातार एक्टिल हैं। हेजलवुड का चोटिल होना सबसे बड़ी मुसीबत है और भुवनेश्वर कुमार साल में सिर्फ आईपीएल खेलते हैं।

पिछली बार भी हुई थी एक गलती
पिछले सीजन के बीच में आरसीबी ने कई मैच हारने के बाद अचानक लगातार मैच जीतकर जोरदार वापसी की थी और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन वो खिताब तक नहीं पहुंच सके थे, उसका सबसे बड़ा कारण था, टीम की बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का मजबूत होना और मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर था।

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में ये हैं गुजरात टाइटंस के मैच विनर

Stars Spotted Today: 250 करोड़ का बंगला देखने पहुंचे रणबीर कपूर, अयान ने चाचा रोनो मुखर्जी को दी अंतिम विदाई

8 जिले 21 नए स्टेशन, छत्तीसगढ़ में बिछने वाली हैं 615 KM लंबी नई रेल लाइनें; किसानों की हो जाएगी चांदी

रिकल्टन के जाने के बाद एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

तैयार हुआ रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 250 करोड़ का बंगला, PICS देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर

इजराइल करने वाला था ईरान पर हमला, अमेरिका ने रोका? बोले ट्रंप- नेतन्याहू को रोका, ताकि वार्ता के लिए अधिक समय मिल सके

कल नहीं बजेगा एयर सायरन, PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित

Operation Sindoor: 10 साल के बच्चे का जज्बा, जब पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे सैनिक, तब पहुंचा रहा था उनको राशन

कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited