क्या ये 31 साल का खिलाड़ी IPL 2025 में बनने वाला है RCB का नया कप्तान

Who Will Be RCB Captain In IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर बहुत सी चर्चाएं हैं, कौन सी टीम किस खिलाड़ी को टारगेट करेगी, कौन होंगे सबसे महंगे खिलाड़ी और किन टीमों को जरूरत है नए कप्तान की। कप्तान की बात आई है तो बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है और उनको नए कप्तान की जरूरत है। आरसीबी नीलामी में खरीददारी करके नया कप्तान घोषित करेगी या फिर उसने अपना कप्तान चुन लिया है, इस पर बड़ी बहस है। लेकिन आरसीबी के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बातों-बातों में साफ कर दिया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक 31 साल के खिलाड़ी को कप्तान बनाकर सबको चौंका सकती है और उस खिलाड़ी को वो रिटेन भी कर चुके हैं। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी की बात हो रही है।

01 / 07
Share

RCB का नया कप्तान कौन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का आईपीएल 2025 में नया कप्तान कौन होगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इसी बीच टीम के एक पूर्व बल्लेबाज ने सुझाव देते हुए इशारा भी दे दिया है कि बैंगलोर की टीम किसे इस सीजन में अपना नया कप्तान घोषित कर सकती है। यहां जानिए उनके बारे में।

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम में बेंगलुरू लगाकर भी देख लिया लेकिन फिर भी उनकी किस्मत उनको पिछले सीजन में ट्रॉफी तक नहीं ले जा पाई। पिछले 17 सालों से पहली ट्रॉफी का संघर्ष जारी है। अब इस बार वे मेगा नीलामी में ऐसी टीम तैयार करना चाहेंगे जो उनका ये अधूरा सपना पूरा करे।

03 / 07
Share

कौन होगा आरसीबी का नया कप्तान

सबसे बड़ा सवाल यही है कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा क्योंकि अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का टीम ने साथ छोड़ दिया है। केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत तक, तमाम नाम चर्चा में हैं जिनको आरसीबी नीलामी में खरीदकर कप्तान बनाने का इरादा रखती है, लेकिन क्या यही सच्चाई है।

04 / 07
Share

रॉबिन उथप्पा ने कहा इसे कप्तान बनाओ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल इतिहास में कई यादगार पारियां खेलने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि दो साल बाद अब टीम को नया कप्तान चाहिए और वो 31 साल के रजत पाटीदार को ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। रजत उन खिलाड़ियों में है जो कप्तानी करने में सक्षम है और टीम को आगे ले जा सकता है।

05 / 07
Share

क्या उथप्पा का इशारा अंदर की बात है

रॉबिन उथप्पा ने जो बात कही है क्या ये सिर्फ एक सुझाव है या फिर अंदर की बात है। क्योंकि आरसीबी ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें विराट कोहली (21 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर रजत पाटीदार (11 करोड़) का नाम है। वहीं तीसरे नंबर पर यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया है। तो क्या रणनीति पहले से बन चुकी है।

06 / 07
Share

कौन हैं रजत पाटीदार

दाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था और तब से वो टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

07 / 07
Share

रजत नहीं तो फिर कौन

वैसे रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया तो ये एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला होगा। फिलहाल लंबे समय से जिस खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है वो हैं केएल राहुल जो लखनऊ की टीम से अलग हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि बैंगलोर उनको खरीदकर कप्तान बना सकती है। राहुल बैंगलोर से ही हैं और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी भी।