IPL 2025 में RCB को मिलेगा नया कप्तान, इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी

RCB New Captain In IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पिछले सीजन के शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन किया लेकिन बाद में गजब की वापसी के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन इसमें बहुत बड़ा योगदान विराट कोहली का था। उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस बार शायद रिटेन नहीं किए जा रहे हैं, ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको कप्तान बनाने के लिए आरसीबी अच्छा पैसा लुटा सकती है।

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर
01 / 05

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर

अब तक पिछले 17 सालों में एक भी आईपीएल खिताब ना जीतने का दुख इस फ्रेंचाइजी के दिल में लगातार टीस करता होगा। खासतौर पर विराट कोहली के, जिन्होंने शुरुआत से इस टीम का हाथ थामा हुआ है। कप्तानी भी छोड़ी, उससे भी फर्क नहीं पड़ा।

फाफ डु प्लेसिस ने किया निराश
02 / 05

फाफ डु प्लेसिस ने किया निराश

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेशक अपनी टीम को पिछले आईपीएल में प्लेऑफ तक ले गए लेकिन सब जानते हैं कि उसमें उनका कितना योगदान था और विराट सहित बाकी खिलाड़ियों को किताना योगदान रहा। फाफ 40 साल के हो गए हैं और इस बार मेगा ऑक्शन से पहले उनको पक्का रिलीज कर दिया जाएगा।

नया कप्तान कौन होगा
03 / 05

नया कप्तान कौन होगा?

जैसा कि सब जानते हैं कि विराट कोहली दोबारा कप्तानी नहीं लेने वाले और टीम में भी कोई ऐसा चेहरा नजर नहीं आता जिसे कमान सौंपी जा सके। ऐसे में आरसीबी को नीलामी में ही किसी खिलाड़ी को खरीदकर अपना कप्तान बनाना होगा और एक खिलाड़ी ऐसा है जो उनके लिए रास्ते खोल रहा है।

ऐडन मार्करम के नाम की चर्चा जारी है
04 / 05

ऐडन मार्करम के नाम की चर्चा जारी है

दक्षिण अफ्रीका को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक लाने वाले एडेन मार्करम को पैट कमिंस के आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से हटा दिया गया था। हैदराबाद जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारी कर रही है उसमें मार्करम का नाम नजर नहीं आता यानी वो ऑक्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

आरसीबी को लुटानी होगी मोटी रकम
05 / 05

आरसीबी को लुटानी होगी मोटी रकम

अगर मार्करम ऑक्शन में शामिल हुए तो आरसीबी को ना सिर्फ उनके लिए अपना मोटा बजट तैयार रखना होगा बल्कि कुछ अन्य टीमों से भी कड़ी टक्कर लेनी होगी। लेकिन इतना तय है कि उनकी नजरें इसी दक्षिण अफ्रीकी कप्तान पर जाकर टिक चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited