IPL 2025 में RCB को मिलेगा नया कप्तान, इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी

RCB New Captain In IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पिछले सीजन के शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन किया लेकिन बाद में गजब की वापसी के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन इसमें बहुत बड़ा योगदान विराट कोहली का था। उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस बार शायद रिटेन नहीं किए जा रहे हैं, ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको कप्तान बनाने के लिए आरसीबी अच्छा पैसा लुटा सकती है।

01 / 05
Share

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर

अब तक पिछले 17 सालों में एक भी आईपीएल खिताब ना जीतने का दुख इस फ्रेंचाइजी के दिल में लगातार टीस करता होगा। खासतौर पर विराट कोहली के, जिन्होंने शुरुआत से इस टीम का हाथ थामा हुआ है। कप्तानी भी छोड़ी, उससे भी फर्क नहीं पड़ा।

02 / 05
Share

फाफ डु प्लेसिस ने किया निराश

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेशक अपनी टीम को पिछले आईपीएल में प्लेऑफ तक ले गए लेकिन सब जानते हैं कि उसमें उनका कितना योगदान था और विराट सहित बाकी खिलाड़ियों को किताना योगदान रहा। फाफ 40 साल के हो गए हैं और इस बार मेगा ऑक्शन से पहले उनको पक्का रिलीज कर दिया जाएगा।

03 / 05
Share

नया कप्तान कौन होगा?

जैसा कि सब जानते हैं कि विराट कोहली दोबारा कप्तानी नहीं लेने वाले और टीम में भी कोई ऐसा चेहरा नजर नहीं आता जिसे कमान सौंपी जा सके। ऐसे में आरसीबी को नीलामी में ही किसी खिलाड़ी को खरीदकर अपना कप्तान बनाना होगा और एक खिलाड़ी ऐसा है जो उनके लिए रास्ते खोल रहा है।

04 / 05
Share

ऐडन मार्करम के नाम की चर्चा जारी है

दक्षिण अफ्रीका को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक लाने वाले एडेन मार्करम को पैट कमिंस के आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से हटा दिया गया था। हैदराबाद जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारी कर रही है उसमें मार्करम का नाम नजर नहीं आता यानी वो ऑक्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

05 / 05
Share

आरसीबी को लुटानी होगी मोटी रकम

अगर मार्करम ऑक्शन में शामिल हुए तो आरसीबी को ना सिर्फ उनके लिए अपना मोटा बजट तैयार रखना होगा बल्कि कुछ अन्य टीमों से भी कड़ी टक्कर लेनी होगी। लेकिन इतना तय है कि उनकी नजरें इसी दक्षिण अफ्रीकी कप्तान पर जाकर टिक चुकी हैं।