विराट कोहली ने CSK के खिलाफ बना दिया एक और जबरदस्त IPL रिकॉर्ड

Virat Kohli Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में छोटी पारी खेली लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने किस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और इस मामले में किस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ा है, आइए जान लेते हैं।

विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड
01 / 07

विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर तो हैं, लेकिन अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट ने ऐसा क्या किया यहां आपको बताते हैं।

चेन्नई-बेंगलुरू आईपीएल मैच
02 / 07

चेन्नई-बेंगलुरू आईपीएल मैच

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल की दो सबसे लोकप्रिय टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने-सामने आईं। इस मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

RCB का बड़ा स्कोर
03 / 07

RCB का बड़ा स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई के पेचीदा पिच पर 7 विकेट गंवाते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। बेंगलुरू के लिए उनके नए कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली का स्कोर
04 / 07

विराट कोहली का स्कोर

आईपीएल 2025 के पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली इस बार ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 30 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों के दम पर 31 रनों की पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान भी वो एक दिलचस्प रिकॉर्ड बना गए।

विराट का नया रिकॉर्ड
05 / 07

विराट का नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो 31 रनों की पारी खेली उस दौरान वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

शिखर धवन को छोड़ा पीछे
06 / 07

शिखर धवन को छोड़ा पीछे

इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 1057 रन बनाने का आईपीएल रिकॉर्ड था। अब विराट ने चेन्नई के खिलाफ 1084 रन बना लिए हैं और धवन को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए हैं।

चेन्नई के खिलाफ टॉप-5 स्कोरर
07 / 07

चेन्नई के खिलाफ टॉप-5 स्कोरर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज हैं- विराट कोहली (1084 रन), शिखर धवन (1057 रन), रोहित शर्मा (896 रन), दिनेश कार्तिक (727 रन) और डेविड वॉर्नर (696 रन)।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited