भारत बांग्लादेश सीरीज से पहले चमका RCB का सितारा, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को किया ढेर

Akash Deep performance: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई सितारे भाग ले रहे हैं जो कि अच्छा प्रदर्शन करके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह पक्की करना चाहेंगे। हालांकि आऱसीबी के स्टार गेंदबाज इसमें दमदार प्रदर्शन कर चमक उठा है।


01 / 05
Share

कई तेज गेंदबाज पेश कर रहे दावेदारी

​दलीप ट्रॉफी 2024 भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री के लिए कई खिलाड़ियों का इंटरव्यू जैसी है। इसमें खास तौर पर तेज गेंदबाजों पर फोकस है क्योंकि भारतीय टीम में इसकी सख्त जरूरत है। सिराज बुमराह तो हैं ही लेकिन शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं ऐसे में टीम को तीसरे और चौथे गेंदबाज की दरकार है।​

02 / 05
Share

बांग्लादेश के खिलाफ जल्द होगा टीम का ऐलान

​बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर 2024 से होने वाली है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इसमें दलीप ट्रॉफी की परफॉर्मेंस को भी मद्देनजर रखे जाने की उम्मीद है।​

03 / 05
Share

इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

​दलीप ट्रॉफी 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को स्टार गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया है। उन्होंने एक ही मैच में 9 विकेट ले लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।​

04 / 05
Share

कई बड़े बल्लेबाजों को बनाया शिकार

आकाश दीप ने 9 विकटों में कई बड़े खिलाड़ियों को भी परेशान किया है। उन्होंने ऋषभ पंत, सरफराज और मुशीर खान कप्तान अभिमन्यु इश्वरन समेत मैच के स्टार प्लेयर्स को आउट किया है।​

05 / 05
Share

टीम इंडिया में मिल सकती है परमानेंट जगह

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है।अगर वे वहां भी प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टीम में परमानेंट स्थान पा सकते हैं।​