IPL 2025 ऑक्शन के बाद अब इन 3 टीमों के पास हैं बेस्ट ओपनिंग जोड़ियां
Best Opening Pairs Of IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए बड़ी नीलामी के जरिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। आने वाले आईपीएल सीजन में 10 टीमें नए स्वरूप और नए संयोजन के साथ फैंस के सामने मैदान पर उतरेंगी। किसी भी आईपीएल मुकाबले में टीम का सबसे ज्यादा दारोमदार ओपनर्स पर रहता है। पारी को अच्छी शुरुआत मिली तभी आगे का रास्ता बेहतर हो पाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सभी टीमों के पास एक से एक धुरंधर ओपनिंग जोड़ियां तैयार हो चुकी हैं, लेकिन उनमें से तीन टीमें ऐसी हैं जिनके सलामी बल्लेबाज लगभग तय हैं और ये बेस्ट ओपनिंग जोड़ियां साबित हो सकती हैं।
IPL 2025 की 3 सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ियां
जब 2025 में आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो कुछ टीमों के ओपनर्स बदल सकते हैं जबकि कुछ के बरकरार भी रहेंगे। इन्हीं में हमने चुनी हैं तीन टीमें जिनके सलामी बल्लेबाज सबसे शानदार और बेहतर नजर आ रहे हैं। आइए आप भी देखिए इन ओपनिंग जोड़ियों को।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन में 120 भारतीय और 62 विदेशी खिलाड़ी बिके। इसके साथ ही सभी टीमों ने अपने बजट के मुताबिक अपनी टीमें तैयार की हैं।
बल्लेबाजों पर रहा जोर
इस बार की नीलामी में ऑलराउंडर्स के साथ-साथ बल्लेबाजों पर टीमों का ध्यान केंद्रित रहा। जहां ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) जैसे भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी इन टीमों के पास
वैसे तो सभी टीमों के शीर्ष बल्लेबाज शानदार ही रहेंगे लेकिन तीन टीमें ऐसी हैं जिनकी ओपनिंग जोड़ी सबसे धुआंधार होने के आसार हैं। ये टीमें हैं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस।
हैदराबाद के ओपनर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी तो पूरी तरह पक्की है। उन्होंने पिछले सीजन के अपने दोनों ओपनर्स को रिटेन किया था। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले साल खूब रिकॉर्ड्स बनाए और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद रहेगी।
RCB की ओपनिंग जोड़ी
अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो विराट कोहली के ओपनिंग जोड़ीदार फाफ डु प्लेसिस अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनके साथ इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज फिल सॉल्ट ओपनिंग करने उतरेंगे ऐसी खबर है। सॉल्ट को 11.50 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा है। पिछले सीजन सॉल्ट ने कोलकाता के लिए कई बार शानदार शुरुआत दी थी। ऐसे में किंग कोहली के साथ उनकी जोड़ी गजब की होगी।
गुजरात टाइटंस के शानदार ओपनर्स
आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने भी बहुत अच्छा दांव खेला और इंग्लैंड के धुआंधार ओपनर जोस बटलर को खरीदा जिन्होंने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। अब बटलर भारत के शानदार ओपनर व गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
बोर्ड एग्जाम में लाना है फुल मार्क्स तो ऐसे बनाएं टाइम टेबल, महीनेभर में खत्म हो जाएगा सिलेबस
रात में सोने से पहले करें इस अंग की मालिश, बिस्तर पर लेटती ही आएगी नींद, चिंता-तनाव हो जाएगा छूमंतर
1 लीटर हवाई जहाज के ईंधन की कीमत क्या है?
MP के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, हाईएस्ट प्लेसमेंट 68 लाख का
80 लाख की लग्जरी कारों पर भारी 20 लाख की महिंद्रा, BMW-Audi सब फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited