IPL 2025 से पहले छिड़ी जंग, RCB ने CSK के कप्तान को किया ट्रोल

​RCB trolls CSK Captain Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर मंच सज चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 मार्च 2025 से हो सकती है। आईपीएल में सबसे फेमस फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मानी जाती है। इन दोनों टीमों के बीच जब टक्कर होती है तो फैंस का माहौल देखने को रहता है। दोनों टीमों के खिलाड़ी भी एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। अब लगता है ये मामला खिलाड़ियों से बढ़कर टीम तक आ गया है और आरसीबी ने मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान बना लिया है।


रुतुराज गायकवाड़ करेंगे सीएसके की कप्तानी
01 / 07

रुतुराज गायकवाड़ करेंगे सीएसके की कप्तानी

आईपीएल 2025 में एक बार फिर से रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। उनका पहला सीजन कप्तान के रुप में खास नहीं रहा था लेकिन टीम उन पर भरोसा जता रही है। गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।

2
02 / 07

2

विजय हजारे ट्रॉफी में दोबारा फेल हुए गायकवाड़
03 / 07

विजय हजारे ट्रॉफी में दोबारा फेल हुए गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। वे सेमीफाइनल में भी केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके चलते उनकी टीम भी हार गई।

जितेश शर्मा ने लिया शानदार कैच
04 / 07

जितेश शर्मा ने लिया शानदार कैच

रुतुराज गायकवाड़ को आउट करने के लिए दर्शन नालकंडे की गेंद पर आरसीबी के नए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने शानदार कैच लपका और गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

आरसीबी ने किया ट्रोल
05 / 07

आरसीबी ने किया ट्रोल

जितेश शर्मा द्वारा कैच लपके जाने के बाद आरसीबी ने एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा कि 'ये कोई आरसीबी से है'। इसके बाद उन्होंने जितेश शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा कि जितेश वो कर रहे हैं जो कि हमेशा करते हैं।

रुतुराज को दिया करारा जवाब
06 / 07

रुतुराज को दिया करारा जवाब

दरअसल सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कुछ महीने पहले एक इवेंट से वीडियो सामने आया था जिसमें उनका माइक जब अचानक बंद हो गया था तो वे मजाक में ये कहते हुए नजर आए थे कि 'शायद कोई आरसीबी वाले ने किया होगा' ये वीडियो जमकर वायरल हो गया था।

आईपीएल 2024 में आरसीबी ने किया था बाहर
07 / 07

आईपीएल 2024 में आरसीबी ने किया था बाहर

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 में काफी रोमांचक मैच खेला गया था जिसमें फैंस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस मुकाबले में आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ज्यादा रनों से हराना था और टीम इसमें कामयाब हो गई थी। ऐसे में सीएसके को बाहर होना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited