IPL 2025 से पहले गरजा RCB बल्लेबाज का बल्ला, छक्कों की लगा दी झड़ी

रिटेंशन से पहले आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज गजब के फॉर्म में हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में अनुज रावत ने शानदार शतकीय पारी खेली। वह बैटिंग करने आए और अंत तक आउट नहीं हुए। रिटेंशन से पहले अनुज रावत ने आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

01 / 06
Share

IPL 2025 से पहले आरसीबी बल्लेबाज का तूफान

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं। गुरुवार को हुए दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

02 / 06
Share

दिल्ली में दिखा अनुज का तूफान

दिल्ली प्रीमियर लीग में विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 66 गेंद में नाबाद 121 रन की पारी खेली। उन्होंने सुजल सिंह के साथ मिलकर 241 रन की नाबाद साझेदारी की।

03 / 06
Share

चौकों-छक्कों की लगी झड़ी

अनुज रावत ने 121 रन की अपनी पारी में 90 रन केवल बाउंड्री से बनाए। उन्होंने 6 चौके और 11 छक्के लगाए।

04 / 06
Share

अंत तक नाबाद रहे सुजल और अनुज

ओपनिंग करने आए अनुज और सुजल ने अपनी ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 241 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। सुजल ने 57 गेंद में 108 और रावत ने 66 गेंद में 121 रन की पारी खेली।

05 / 06
Share

IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के लिए यह बड़ी गुड न्यूज है कि अनुज रावत जबरदस्त फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी अनुज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

06 / 06
Share

पेश की रिटेन होने की दावेदारी

अनुज ने इस दमदार बैटिंग के दम पर आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी में रिटेन होने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने रिटेनशन को लेकर कोई नियम नहीं बनाया है।