RCB के पास RTM का वरदान, IPL नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को वापस लाएंगे
RCB RTM Card Choices In IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाला है। इस नीलामी में अधिकतर खिलाड़ी एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि सभी 10 टीमों ने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा है। हालांकि हर टीम को बजट व नियम के आधार पर RTM कार्ड्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिनके जरिए वो अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को वापस ला सकते हैं। क्या है RTM कार्ड, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 मिले हैं। किन तीन खिलाड़ियों को वो वापस लाने वाले हैं, यहां हम जानेंगे।
RCB के तीन RTM
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में उनको तीन RTM कार्ड का वरदान मिला है जिसका इस्तेमाल वो आईपीएल नीलामी में कर सकते हैं, अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदने के लिए। कौन होंगे ये खिलाड़ी आपको बताते हैं।
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन
इस बार 24-25 नवंबर को जब सबसे बड़ी आईपीएल नीलामी होगी तो उसमें भारी संख्या में दुनिया भर के क्रिकेटर बिकने के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीमों के पास भी अच्छा खासा बजट होगा जिससे वो अपनी टीमें फिर से खड़ी कर सकें। फैंस को बेसब्री से इस नीलामी का इंतजार है।
RCB पर हैं सबकी नजरें
अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब ना जीत पाने का दुख रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिल में घर करता जा रहा है, इसलिए उन्होंने इस बार सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है क्योंकि वो नए सिरे से टीम तैयार करके मजबूती से 2025 में खिताब की तरफ बढ़ना चाहते हैं।
किन 3 खिलाड़ियों को RTM से वापस लाएगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया है। इसके साथ ही उनका बजट है 83 करोड़ और साथ ही 3 RTM कार्ड भी, जिनके जरिए वो रिलीज किए गए अपने खिलाड़ियों में से किन्हीं तीन चेहरों को नीलामी के बीच में भी वापस खरीद सकते हैं। जिन 3 खिलाड़ियों की वापसी की पूरी उम्मीद है, उनके नाम आपको भी बताते हैं।
विल जैक्स
पिछले आईपीएल सीजन में सबसे तेज शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स बनाने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है, लेकिन वो इस खिलाड़ी को खोना नहीं चाहेंगे और RTM के जरिए हस्तक्षेप करके वो उनको वापस जरूर लाने वाले हैं।
मोहम्मद सिराज
जब आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट जारी हुई तो सब हैरान थे क्योंकि टीम के प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया गया था। वो विराट कोहली के खास खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए दूसरा RTM कार्ड वो सिराज के लिए इस्तेमाल करेंगे।
महिपाल लोमरोर
तेजतर्रार युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को आरसीबी ने रिलीज तो कर दिया है लेकिन उनकी काबीलियत से वो वाकिफ हैं। रणजी ट्रॉफी में नाबाद 300 रन की पारी खेलकर महिपाल ने नीलामी से पहले सबको रिझाने का काम किया है, लेकिन आरसीबी पक्का उन्हें ऐसी पारी के बाद जाने नहीं देगी और उनके लिए तीसरे RTM का इस्तेमाल करेगी।
भारत में हिमालय कितने राज्यों में फैला हुआ है? टॉपर्स को भी नहीं पता होगा जवाब
इन फिल्मों ने Suriya को बनाया बॉक्स ऑफिस का 'सिंघम', Kanguva से किया सबसे बड़ा धमाका
Team India के लिए लकी नहीं है पर्थ का मैदान, विश्वास नहीं तो देख लें रिकॉर्ड
ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS Officer, 1 रुपये सैलरी लेकर भी ऐसी गजब है लाइफस्टाइल.. पत्नी करती है ये वाली नौकरी
इन लोगों को होता है ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा खतरा? इन लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited