IPL 2025 में RCB का सबसे युवा और बुजुर्ग खिलाड़ी, उम्र में 17 साल का अंतर
Royal Challengers Bengaluru youngest and oldest player in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन अब समाप्त हो गया है। इस नीलामी में 83 करोड़ रुपए के बजट के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कई युवा के साथ-साथ उम्रदराज खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं कि कौन है टीम का सबसे यंग और उम्रदराज चेहरा।
आईपीएल 2025 में आरसीबी का स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह।
स्वास्तिक चिकारा सबसे युवा चेहरा
स्वास्तिक चिकारा आरसीबी की टीम के सबसे युवा चेहरे हैं। उनकी उम्र केवल 19 साल 211 दिन है। वे एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
जैकब बैथल भी काफी युवा
आरसीबी के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी जैकब बैथल हैं। बैथल की उम्र केवल 21 साल और 8 दिन है। वे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
आरसीबी की टीम के सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी हैं। कोहली की उम्र 36 साल है। वे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।
भुवनेश्वर कुमार की भी उम्र ज्यादा
टीम के दूसरे सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं। उनकी उम्र 34 साल है। टीम ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited