पाकिस्तान को हराकर हरभजन सिंह को क्यों मांगनी पड़ी माफी
WCL 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के बाद हरभजन सिंह ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया कि उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी। आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या कारण था।
हरभजन को भारी पड़ा सेलिब्रेशन का अनोखा अंदाज
वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हरा दिया। इस जीत के बाद हरभजन ने जो सेलिब्रेशन किया वह उन्हें भारी पड़ गया।
पाकिस्तान को हरा बना WCL चैंपियन
इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर WCL 2024 की ट्रॉफी उठाई। जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य था जिसे इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
अंबाता रायडू रहे हीरो
लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायडू ने 30 गेंद में शानदार 50 रन की पारी खेली और इंडिया चैंपियंस के जीत को सुनिश्चित किया।
जीत के बाद मना शानदार जश्न
जीत के बाद इंडिया चैंपियंस के सभी खिलाड़ी ने सपोर्टस्टाफ के साथ शानदार जश्न मनाया। पाकिस्तान को हराने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
जीत का जश्न हुआ फीका
इस जीत के बाद युवराज सहित कुछ क्रिकेटरों ने लंगड़ाते हुए सेलिब्रेट किया जिससे बाद में जीत का जश्न फीका पड़ गया।
मानसी जोशी ने उठाया था सवाल
पैरा एथलीट मानसी जोशी ने खिलाड़ियों के इस सेलिब्रेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्टार खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी और ऐसे किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था।
हरभजन को मांगनी पड़ी माफी
मुद्दा बढ़ते देख हरभजन सिंह को सार्वजनित तौर पर माफी मांगनी पड़ी। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें पुराना वीडियो भी डिलीट करना पड़ा।
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे गुजरेगा इन शहरों से होकर, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुआ इन TV सितारों का कमबैक फेल, TRP की अग्नि परीक्षा में हो गए फेल
पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लगाई अनोखी हैट्रिक, सभी टीमें हो जाएं सावधान
क्रिसमस पार्टी में निहारते रह जाएंगे कलीग, अगर पहन ली श्रद्धा आर्या जैसी ड्रेसेस
कैंसर से ठीक हो रहीं Hina Khan क्रिसमस मनाने पहुंचीं अबू धाबी, वन पीस पहन दिये एक से एक पोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited