क्या इस वजह से पांड्या और नताशा ने किया है रिश्ता टूटने का नाटक!

टी20 विश्व कप 2024 में इन दिनों जमकर धमाल मचा रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविच (Natasha Stankovic) को लेकर जो भी मतभेद, रिश्ता टूटने और तलाक जैसी खबरें चल रही हैं, क्या उसके पीछे एक सोचा-समझा 'नाटक' है? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है। हार्दिक-नताशा के बीच कथित तौर पर जो कुछ चल रहा है इसकी क्या-क्या वजह लोग बता रहे हैं, आइए यहां आपको बताते हैं।

कब शुरू हुआ हंगामा
01 / 05

कब शुरू हुआ हंगामा?

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविच के बीच विवाद की खबरों को तब हवा मिली जब नताशा ने एक दिन अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। इसमें उनकी सगाई से लेकर शादी तक की, सभी तस्वीरें शामिल थीं। तभी से लोग चर्चा करने लगे थे कि लगता है अब ये रिश्ता खत्म होने वाला है।

फिर आ गया ट्विस्ट
02 / 05

फिर आ गया ट्विस्ट

इसके बाद अचानक एक दिन फैंस नताशा का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलते हैं तो पाते हैं कि हार्दिक की तस्वीरें वहां वापस आ चुकी हैं। ये वो समय था जब हार्दिक अमेरिका पहुंच चुके थे और टी20 विश्व कप शुरू हो चुका था।

क्या ये सब नाटक है
03 / 05

क्या ये सब नाटक है?

अब लोग कई कारणों का हवाला देते हुए इस पूरे हंगामे को महज एक पब्लिसिटी स्टंट करार देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स लगातार ये पोस्ट कर रहे हैं कि इन दोनों ने सोच-समझकर ये सब कुछ किया है और विश्व कप के बाद सब कुछ नॉर्मल नजर आने लगेगा।

ये वजह बता रहे हैं फैंस
04 / 05

ये वजह बता रहे हैं फैंस

सोशल मीडिया यूजर्स इसके पीछे के जो कारण बता रहे हैं वो ये हैं कि जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस खराब प्रदर्शन कर रही थी और हर जगह कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना हो रही थी तभी नताशा ने उनकी फोटो हटाईं ताकि मीडिया का ध्यान भटकाया जा सके और पांड्या के प्रति लोगों में सहानुभूति की भावना आए। फिर जब वो विश्व कप खेलने गए तो नताशा ने सभी फोटो वापस पोस्ट कर दीं। कुछ यूजर्स का ये भी मानना है कि इस पब्लिसिटी से लोगों का ध्यान नताशा की तरफ एक बार फिर आकर्षित होगा और उनके डूबते करियर को भी उछाल मिल सकता है।और पढ़ें

फिलहाल सब अफवाहें
05 / 05

फिलहाल सब अफवाहें

खैर सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम चर्चाएं करते ही रहते हैं और कयासबाजी जारी रहेगी। असली बात तभी मानी जाएगी जब हार्दिक या नताशा में से कोई खुद इस बात की पुष्टि करे या इन खबरों को नकारते हुए अपना पक्ष रखें। लोगों का क्या है, वो तो तब तक अपने-अपने हिसाब से मतलब निकालते ही रहेंगे। फिलहाल नताशा खुशी-खुशी अपने और पांड्या के बेटे के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। वहीं वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में जान फूंकने में व्यस्त हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited