क्या इस वजह से पांड्या और नताशा ने किया है रिश्ता टूटने का नाटक!

टी20 विश्व कप 2024 में इन दिनों जमकर धमाल मचा रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविच (Natasha Stankovic) को लेकर जो भी मतभेद, रिश्ता टूटने और तलाक जैसी खबरें चल रही हैं, क्या उसके पीछे एक सोचा-समझा 'नाटक' है? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है। हार्दिक-नताशा के बीच कथित तौर पर जो कुछ चल रहा है इसकी क्या-क्या वजह लोग बता रहे हैं, आइए यहां आपको बताते हैं।

01 / 05
Share

कब शुरू हुआ हंगामा?

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविच के बीच विवाद की खबरों को तब हवा मिली जब नताशा ने एक दिन अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। इसमें उनकी सगाई से लेकर शादी तक की, सभी तस्वीरें शामिल थीं। तभी से लोग चर्चा करने लगे थे कि लगता है अब ये रिश्ता खत्म होने वाला है।

02 / 05
Share

फिर आ गया ट्विस्ट

इसके बाद अचानक एक दिन फैंस नताशा का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलते हैं तो पाते हैं कि हार्दिक की तस्वीरें वहां वापस आ चुकी हैं। ये वो समय था जब हार्दिक अमेरिका पहुंच चुके थे और टी20 विश्व कप शुरू हो चुका था।

03 / 05
Share

क्या ये सब नाटक है?

अब लोग कई कारणों का हवाला देते हुए इस पूरे हंगामे को महज एक पब्लिसिटी स्टंट करार देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स लगातार ये पोस्ट कर रहे हैं कि इन दोनों ने सोच-समझकर ये सब कुछ किया है और विश्व कप के बाद सब कुछ नॉर्मल नजर आने लगेगा।

04 / 05
Share

ये वजह बता रहे हैं फैंस

सोशल मीडिया यूजर्स इसके पीछे के जो कारण बता रहे हैं वो ये हैं कि जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस खराब प्रदर्शन कर रही थी और हर जगह कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना हो रही थी तभी नताशा ने उनकी फोटो हटाईं ताकि मीडिया का ध्यान भटकाया जा सके और पांड्या के प्रति लोगों में सहानुभूति की भावना आए। फिर जब वो विश्व कप खेलने गए तो नताशा ने सभी फोटो वापस पोस्ट कर दीं। कुछ यूजर्स का ये भी मानना है कि इस पब्लिसिटी से लोगों का ध्यान नताशा की तरफ एक बार फिर आकर्षित होगा और उनके डूबते करियर को भी उछाल मिल सकता है।

05 / 05
Share

फिलहाल सब अफवाहें

खैर सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम चर्चाएं करते ही रहते हैं और कयासबाजी जारी रहेगी। असली बात तभी मानी जाएगी जब हार्दिक या नताशा में से कोई खुद इस बात की पुष्टि करे या इन खबरों को नकारते हुए अपना पक्ष रखें। लोगों का क्या है, वो तो तब तक अपने-अपने हिसाब से मतलब निकालते ही रहेंगे। फिलहाल नताशा खुशी-खुशी अपने और पांड्या के बेटे के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। वहीं वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में जान फूंकने में व्यस्त हैं।