दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने उतरेंगी ब्यूटी क्वीन
India Womens vs South Africa Womens: भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में दोनों टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। इसी जीत के साथ टीम 1-0 से आगे है। इस मुकाबले में सिर्फ एक ब्यूटी क्वीन गेंदबाज पर नजर रहेगी। रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले मुकाबले में एक विकेट चटकाए थे। उनके घातक गेंदबाजी के साथ उनकी खूबसूरती की भी चर्चा हो रही है। अब एक बार फिर वे घातक गेंदबाजी करने को तैयार हैं।
रेणुका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सफलता
तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रेणुका सिंह ठाकुर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। उन्होंने कुल 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाए।
इन देशों के खिलाफ चटका चुकी हैं विकेट
शिमला की रहने वाली रेणुका ने वनडे में 5 देशों के खिलाफ विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 8 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए हैं। इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ 7, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक विकेट झटके हैं।
2021 में टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
रेणुका सिंह ठाकुर ने 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। उन्होंने टी20 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसी तरह 2022 में वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2023 में टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
डब्ल्यूपीएल में हैं आरसीबी की सदस्य
रेणुका विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के खिताब पर कब्जा जमाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम की सदस्य हैं। इसके अलावा वे हिमाचल प्रदेश टीम और महिला टीम के लिए भी खेल चुकी हैं।
रेणुका का ऐसा है इंटरनेशनल करियर
2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाली रेणुका सिंह ठाकुर अभी तक 54 इंटनेशनल मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 41 टी20 मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 11 वनडे में 20 विकेट और 2 टेस्ट में दो विकेट लिए हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited