IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा दांव, वर्ल्ड कप सुपरहीरो को बनाया कोच
Punjab Kings New Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों की अदला बदली हो सकती है। मेगा ऑक्शन से पहले कई टीमों के कोच भी बदले जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स का भी कोच बदल गया है। इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही होने वाला है।
एक भी खिताब नहीं जीत पाई पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइज आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है हालांकि अभी तक वे एक भी सीजन नहीं जीत पाई है। टीम ने कई कप्तान और कोच बदले हैं लेकिन इसके बावजूद कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है।
आईपीएल 2024 में था खराब प्रदर्शन
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में टीम के कप्तान शिखर धवन का बाहर होना तय माना जा रहा है। उनके अलावा कई खिलाड़ी और बाहर हो सकते हैं।
इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स का नया कोच बना दिया गया है। इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। पंजाब किंग्स के एक्स अकाउंट ने भी रिकी पोंटिंग की स्कील्स को दर्शाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का छोड़ा साथ
बता दें कि रिकी पोंटिंग पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे। हालांकि वे टीम को आगे नहीं ले पाए थे। रिपोर्ट्स में उनकी और टीम मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक ना होने की भी खबरें थी। वहीं इस साल की शुरुआत में पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया था।
रिकी पोंटिंग के सामने होगी बड़ी चुनौतियां
पंजाब किंग्स के नए कोच बनने वाले रिकी पोंटिंग के सामने कई बड़ी चुनौतियां होने वाली है। टीम को पूरे नए तरह से उन्हें बनाना होगा यहां तक की पोंटिंग को नए कप्तान ढूंढने का भी चैलेंज रहेगा।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited