बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting BGT Win Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने विनर्स की भविष्यवाणी की है।

22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
01 / 05

22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया इसके लिए 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। इस सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने विजेता की भविष्यवाणी की है।

खलेगी शमी की कमी
02 / 05

खलेगी शमी की कमी

रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस दौरे पर टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी खलेगी। बिना शमी के मेहमान टीम के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट चटकाना ‘सबसे बड़ी चुनौती’ होगी।

पंत होंगे बेस्ट स्कोरर
03 / 05

पंत होंगे बेस्ट स्कोरर

पोंटिंग ने 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज का नाम भी लिया। उनके अनुसार स्टीव स्मिथ या फिर ऋषभ पंत इस दौरे पर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहेंगे। दोनों बल्लेबाजों का मौजूदा फॉर्म शानदार है।

कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
04 / 05

कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

पोंटिंग ने इस सीरीज के विजेता टीम की घोषणा की और स्कोर लाइन भी बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर 3-1 से जीतेगा। मुझे लगता है कि भारत पांच टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में जीतेगा।

जीत की हैट्रिक पर टीम इंडिया की नजर
05 / 05

जीत की हैट्रिक पर टीम इंडिया की नजर

भारत ने 2014-15 से सभी चार श्रृंखलाएं जीती हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में हुई श्रृंखलाएं भी शामिल है। इस बार उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने की हैट्रिक पर होगी। रोहित एंड कंपनी के लिए यह दौरा काफी अहम है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited