होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

शादी की अफवाहों के बीच रिद्धिमा ने गिल के लिए कह दी दिल जीतने वाली बात

Shubman Gill Ridhima Pandit dating rumours: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस शुभमन गिल अपने रिकॉर्ड्स के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल और डेटिंग की खबरों को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनकी और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की डेटिंग और शादी की खबरें उठी थी अब इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

गिल- रिद्धिमा की शादी की अफवाहें गिल- रिद्धिमा की शादी की अफवाहें
01 / 06
Share

गिल- रिद्धिमा की शादी की अफवाहें

शुभमन गिल और टीवी की फेमस बहू रिद्धिमा पंडित की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। एक समय तो सोशल मीडिया पर इनकी शादी तक की चर्चाएं होने लगी थी। इस पर अभी तक गिल का रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन रिद्धिमा पहले भी इसे पूरी तरह से खारिज कर चुकी हैं।​

कौन हैं रिद्धिमा पंडित कौन हैं रिद्धिमा पंडित
02 / 06
Share

कौन हैं रिद्धिमा पंडित

टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने कई हिट सीरियल्स में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस जब रोबोट बनकर टीवी पर पहली बार नजर आईं और घर-घर में छा गईं। रिद्धिमा पंडित को पहचान टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से मिली।​

03 / 06
Share

गिल का नाम सुनते ही शर्मा गई रिद्धिमा

​शुभमन गिल के साथ डेटिंग की खबरों पर एक बार फिर से रिद्धिमा का बयान आया है। उनसे जब गिल को लेकर पूछा गया तो वे शर्मा गई और एक बार फिर से गिल को पहचानने से इंकार कर दिया।​

04 / 06
Share

गिल से मिलने की जताई इच्छा

रिद्धिमा ने शुभमन गिल से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि मैं गिल को अच्छे से जानती नहीं हूं लेकिन मेरी उनसे मिलने की इच्छा जरूर है।​

05 / 06
Share

रिद्धिमा ने गिल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

शुभमन संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'अगर मैं उनसे कभी मिलूंगी तो मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों ही मिलकर इस बात पर खूब हंसेंगे। शुभमन काफी क्यूट हैं। लेकिन हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है और ना ही होने वाला है।​

06 / 06
Share

गिल ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को हाल ही में टी20 सीरीज में 4-1 से मात दे दी है।​