T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद रिंकू सिंह के खाते में आया कितना ईनाम

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार की राशि देने का ऐलान किया। विश्व कप जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम के सदस्यों के खाते में 5-5 करोड़ रुपये आए लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू सिंह सहित टीम के साथ ट्रैवल करने वाले रिजर्व प्लेयर्स के हिस्से में कितनी ईनामी राशि आई।

विश्व कप में चार खिलाड़ी थे रिजर्व लिस्ट में
01 / 06

विश्व कप में चार खिलाड़ी थे रिजर्व लिस्ट में

टी20 विश्व कप 2024 के लिए चार भारतीय रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ थे।

चारों के खाते में आए एक-एक करोड़
02 / 06

चारों के खाते में आए एक-एक करोड़

इन चारों रिजर्व प्लेयर्स के खाते में 125 करोड़ की ईनामी राशि में से 1-1 करोड़ रुपये आए। इन्होंने टीम के साथ नेट सेशन में लगातार शिरकत की।

मिली थ्रो डाउन एक्सपर्ट से कम राशि
03 / 06

मिली थ्रो डाउन एक्सपर्ट से कम राशि

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ रहे रिजर्व खिलाड़ियों को थ्रो-डाउन एक्सपर्ट, मसाज करने वालों से भी कम राशि मिली। थ्रो-डाउन एक्सपर्ट, मसाज करने वालों के खाते में 2-2 करोड़ रुपये की राशि आई।

चयनकर्ताओं को मिला इतना ईनाम
04 / 06

चयनकर्ताओं को मिला इतना ईनाम

टी20 विश्व कप के लिए चयन करने वाली अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति के सदस्यों को भी 125 करोड़ रुपये में से 1-1 करोड़ रुपये आए।

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हैं रिंकू
05 / 06

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हैं रिंकू

रिंकू सिंह का नाम बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल है। उन्हें ग्रेड सी में उन्हें एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

आईपीएल से होती है 55 लाख कमाई
06 / 06

आईपीएल से होती है 55 लाख कमाई

रिंकू सिंह को आईपीएल में केकेआर ने साल 2022 में 55 लाख रुपये में खरीदा गया था। साल 2018 में वो 80 लाख रुपये में नीलाम हुए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited